W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Sushant Singh Rajput: सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर बहन श्वेता का चौंकाने वाला दावा, कहा- 'मेरे भाई को 2 लोगों ने मारा'

09:45 AM Nov 01, 2025 IST | Anjali Dahiya
sushant singh rajput  सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर बहन श्वेता का चौंकाने वाला दावा  कहा   मेरे भाई को 2 लोगों ने मारा
Sushant Singh Rajput ( Source: Social Media)
Advertisement

Sushant Singh Rajput: Sushant Singh Rajput 14 जून, 2020 को अपने बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे, जिससे पूरा देश सदमे में था। उनके आकस्मिक निधन ने कई सवाल खड़े कर दिए थे, प्रशंसकों और परिवार के सदस्यों ने किसी साजिश की आशंका जताई थी। अब, उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने भाई के निधन के बारे में चौंकाने वाले नए दावे किए हैं और पुष्टि की है कि उन्हें अब भी लगता है कि यह कोई आत्महत्या नहीं थी।

Sushant Singh Rajput: सुशांत सिंह की हत्या या आत्महत्या? श्वेता का चौंकाने वाला दावा

Sushant Singh Rajput
Sushant Singh Rajput ( Source: Social Media)

श्वेता ने हाल ही में पत्रकार शुभंकर मिश्रा के साथ एक बेबाक इंटरव्यू दिया। बातचीत के दौरान, उन्होंने बताया कि उन्हें अब भी यकीन क्यों नहीं हो रहा कि उनके भाई ने सुसाइड किया है। जो लोग नहीं जानते, उन्हें बता दें कि जून 2020 में सुशांत सिंह राजपूत की मौत ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था, मीडिया में काफी हंगामा मचा था और मुंबई पुलिस, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) और केंद्रीय जाँच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा कई जाँचें की गई थीं। हालाँकि सभी एजेंसियों ने निष्कर्ष निकाला था कि कोई गड़बड़ी नहीं हुई थी, लेकिन श्वेता के हालिया बयानों से पता चलता है कि वह अभी भी आश्वस्त नहीं हैं।

शुभंकर से बात करते हुए, अभिनेता की बहन ने खुलासा किया कि बिस्तर और पंखे के बीच इतनी दूरी नहीं थी कि सुशांत सिंह राजपूत ने फांसी लगाकर जान दे दी हो। उन्होंने सुशांत के गले पर निशानों को भी चुनौती दी और कहा कि वे कपड़े के नहीं, बल्कि एक पतली जंजीर के थे। उनके हवाले से कहा गया: अगर आपको सुसाइड करना है तो आप स्टूल का इस्तेमाल करोगे? लेकिन स्टूल जैसा कुछ नहीं था वहां पे।'

कहा- 'मेरे भाई को 2 लोगों ने मारा'

Sushant Singh Rajput ( Source: Social Media)
Sushant Singh Rajput ( Source: Social Media)

आगे उन्होंने यह भी बताया कि एक्टर के गले में जो निशान थे वह कपड़े से लगने वाले नहीं थे। उन्होंने अपने भाई Sushant Singh Rajput के बारे में बात करते हुए आगे कहा, 'अगर आप उनका निशान भी देखोगे न वो दुपट्टे का निशान ही नहीं है। पतला सा एक चेन का निशान है।'

इस बात चीत के बीच वह भावुक हो गई और नम आंखों से आगे उन्होंने बताया कि एक्टर के निधन के कुछ समय बाद दो मनोवैज्ञानिक ने उनसे बात की, जिनमें से एक मुंबई और दूसरा यूएस का था और वे दोनों एक-दूसरे को को नहीं जानते थे, लेकिन उन्होंने एक ही बात बताई, जो सच है। उन्होंने दावा किया और कहा, 'मेरे भाई सुशांत सिंह राजपूत को 2 लोगों ने मारा था।'

सीबीआई रिपोर्ट में गड़बड़ी की संभावना से इनकार

Sushant Singh Rajput ( Source: Social Media)
Sushant Singh Rajput ( Source: Social Media)

इन नए दावों के बावजूद, सीबीआई की आधिकारिक क्लोजर रिपोर्ट में कहा गया है कि इस बात का कोई सबूत नहीं है कि सुशांत सिंह राजपूत को रिया चक्रवर्ती या किसी और ने "अवैध रूप से बंधक बनाया, धमकाया या आत्महत्या के लिए उकसाया"। एजेंसी को इस बात का भी कोई संकेत नहीं मिला कि रिया ने उनके पैसों का गबन किया था, बल्कि यह भी कहा गया कि सुशांत उन्हें "परिवार" मानते थे। हालाँकि, अभिनेता के परिवार ने इस निष्कर्ष को खारिज कर दिया है।

"इंस्टाग्राम पर एक फोटो के साथ"

Sushant Singh Rajput ( Source: Social Media)
Sushant Singh Rajput ( Source: Social Media)

इतना ही नहीं सुशांत की बहन ने उनकी एक्स गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती की क्रिप्टिक कविता के बारे में भी बात की, जिस पर उन्होंने कहा कि 'एक बहुत अजीब सा उसने कविता लिखा था... इंस्टाग्राम पर एक फोटो के साथ और भाई ने भी उस कविता को लाइक किया था। उसमें लिखा था, आप बहुत ऊंचा उड़ रहे हो और आपके पंखों का कटना जरूरी है और यही बात मुझे उस वक्त बहुत अजीब लगी थी।'

Also Read: Dharmendra Hospitalised : धर्मेंद्र की सेहत को लेकर बड़ा अपडेट, मुंबई के अस्पताल में हुए भर्ती, जानिए पूरा सच

Advertisement
Advertisement
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
Advertisement
×