Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

थाने में पुलिस वालों की पिटाई पर सुशील मोदी का नीतीश से सवाल, क्या यही है जनता राज?

बीजेपी के नेता और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार पर कानून व्यवस्था को लेकर जोरदार निशाना साधा है।

01:44 PM Sep 10, 2022 IST | Desk Team

बीजेपी के नेता और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार पर कानून व्यवस्था को लेकर जोरदार निशाना साधा है।

बिहार में अपनी राहें अलग कर चुकी जेडीयू और बीजेपी में सबकुछ सामान्य होता नहीं दिख रहा। बीजेपी के नेता और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार पर कानून व्यवस्था को लेकर जोरदार निशाना साधा है। उन्होंने नीतीश कुमार के राज्य में ‘जनता राज’ होने पर पलटवार करते हुए कहा कि राजधानी पटना में थाने में घुसकर भीड़ पुलिस की पिटाई करती है और पुलिस उपाधीक्षक को धमकी दी जाती है, क्या यही जनता राज है?
Advertisement
बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने शनिवार को वीडियो जारी कर कहा है कि पिछले दो दिनों से राजधानी पटना के पीरबहोर इलाके को सब्जी बाग के लोगों ने घेरकर रखा है। उन्होंने पूरी घटना का जिक्र करते हुए कहा कि पटना के पीरबहोर पुलिस ने कुछ अपराधियों को गिरफ्तार किया तो भीड़ ने अपराधी को छुड़ा लिया और पुलिसकर्मी पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। कल (शुक्रवार) को अनवर अहमद खुद थाने जाकर पुलिस के साथ गाली-गलौज किया। कुछ देर बाद उनके बेटा अशफर अहमद भी थाने पहुंच गए और पुलिस को धमकी दी कि “तुम्हारी वर्दी उतरवा दूंगा। पुलिस भी इतना डर गई कि अनवर अहमद को छोड़ दिया।”
मोदी ने कहा कि अनवर अहमद वही हैं जिन्हें लालू प्रसाद ने राज्यपाल कोटे से एमएलसी मनोनीत किए गए थे। बिहार को-ऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन थे, जिनका काम था लालू प्रसाद के काले धन को सफेद करना। उन्होंने कहा कि यह हाल राजधानी पटना का है। उन्होंने मुख्यमंत्री से सवालिया लहजे में कहा, “आप तो कहते हैं कि यहां जनता का राज है, क्या यही जंनता का राज है। राजद के नेता और पूर्व कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह फरार है, क्या यही जनता का राज है।”
उन्होंने नीतीश कुमार को चुनौती देते हुए कहा कि “राजद से जुड़े लोग हैं, उनका मन इतना बढ़ गया है कि उनको लगता है कि अब हमारी सरकार बन गई है।” उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार में हिम्मत है तो अनवर अहमद को गिरफ्तार करवाकर दिखाएं। उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री कार्तिक सिंह फरार हैं। बालू खनन मामले में कार्यालय में घुसकर अधिाकरियों को धमकी दी जाती है, क्या सही जनता राज है? 
Advertisement
Next Article