सुशील मोदी जी की अपने दल में पूछ बंद हो गयी : राजद
बयान में कहा कि आने वाले दिन में सुशील मोदी जी पर भी रूपम पाठक एवं राजकिशोर के जांच का रिपोर्ट आ सकता है जिसमें वह भी दोषी सिद्ध हो सकते हैं।
02:41 PM Jan 07, 2020 IST | Desk Team
पटना : राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव भाई अरुण कुमार, अत्यंत पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव उपेंद्र चंद्रवंशी एवं राजद के प्रदेश सचिव सरदार रंजीत सिंह ने संयुक्त बयान जारी कर कहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सुप्रीम कोर्ट द्वारा एक मामले में बरी किए जाने पर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ठाकुर सुहाती करने में लग गए और नीतीश कुमार को खुश करने के लिए लालू प्रसाद को जनता से माफी मांगने को कह डालें।
मोदी जी को अपने दल में पूछ बंद हो गई है इस कारण सुशील मोदी नीतीश कुमार की ठाकुर सुहाती में लगे हुए है और और कोर्ट के निर्णय पर राजनीति कर रहे हैं। नेताओं ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल कोर्ट के निर्णय पर राजनीति नहीं करती है। सुशील मोदी अपने निजी स्वार्थ एवं राजनीति में निजी फायदे के लिए लालू जी का नाम कहीं ना कहीं घुसाते रहते हैं जो कि गलत है। जबकि गलत करने में सुशील कुमार मोदी खुद माहिर हैं । आज देश में नीतीश कुमार मुद्दा नहीं है।
आज जो मुद्दा है, वह संविधान बचाने की है संविधान पर बात होनी चाहिए। राज्य की विधि व्यवस्था पर बात होनी चाहिए। राज्य में फेल हुए शराबबंदी पर बात होनी चाहिए लेकिन मोदी जी को तो सपने में भी लालू प्रसाद ही नजर आते हैं और अब तेजस्वी नजर आने लगे हैं। सुशील मोदी पर सृजन घोटाले का आंच आने वाला है। जिस से बचने के लिए नीतीश के गोद में जाकर बैठ गए हैं । आने वाले दिन में सुशील मोदी जी पर भी रूपम पाठक एवं राजकिशोर के जांच का रिपोर्ट आ सकता है जिसमें वह भी दोषी सिद्ध हो सकते हैं।
Advertisement
Advertisement