सुशील मोदी को महागठबंधन की चिंता करने की जरूरत नहीं : भाई अरूण
आपको अपनी पार्टी में भी ढेर सारा विरोध हो गया पहले आप अपने पार्टी के अंदर अपनी स्वीकार्यता बनाएं तब जाकर महागठबंधन पर बोले।
02:49 PM Sep 28, 2019 IST | Desk Team
पटना : राजद प्रदेश महासचिव भाई अरूण कुमार ने कहा कि सुशील कुमार मोदी को महागठबंधन की चिंता करने की जरूरत नहीं है वह अपनी चिंता करें क्योंकि भाजपा के अंदर उनकी स्वीकार्यता समाप्त होती जा रही है भाजपा के अंदर सुशील कुमार मोदी को लोग पसंद नहीं करते हैं और सुशील कुमार मोदी जी भाजपा के नेताओं को पसंद नहीं करते हैं।
Advertisement
यही कारण है कि भाजपा के लोग उन्हें नीतीश कुमार के प्रवक्ता के तौर पर जानते हैं आज स्थिति यह है कि सुशील मोदी के कहने के बावजूद भी एनडीए के नेता के तौर पर नीतीश कुमार को भाजपा के लोग स्वीकार नहीं कर रहे हैं और मोदी जी को इस संबंध में की गई ट्वीट को आधा घंटे के भीतर ही हटाना पड़ा सुशील मोदी अपने मुंह मियां वाली कहावत चरितार्थ कर रहे हैं भाजपा में आपका चरित्र सब जानते हैं।
आप छपास रोग से ग्रसित हैं तथा भाजपा में आप किसी का कद बढऩे नहीं देना चाहते हैं यही कारण है कि जब नित्यानंद राय भाजपा के अध्यक्ष बन कर आए थे तो आपने सुरेश शर्मा का उपयोग किया था आज सुरेश शर्मा कहां है या आप भी नहीं जानते हैं आज आप गिरिराज के बढ़ते कदम से घबरा गए हैं।
पहले आप गिरिराज के बढ़ते कदम को रोकना आप के बस की बात नहीं है तो किस हैसियत से महागठबंधन की बात कर रहे हैं आज संजय जायसवाल जब प्रदेश अध्यक्ष बन कर आए हैं तब से आप और भी ज्यादा बौखला गए हैं और बौखलाहट में महागठबंधन के नेताओं को टारगेट कर रहे हैं दरअसल आप की राजनीति ही राजद विरोध पर टिका हुआ है पहले लालू जी का विरोध करते थे आज तेजसवी का लेकिन आप राजद का विरोध करते करते आपको अपनी पार्टी में भी ढेर सारा विरोध हो गया पहले आप अपने पार्टी के अंदर अपनी स्वीकार्यता बनाएं तब जाकर महागठबंधन पर बोले।
Advertisement