कौन है सुशीला कार्की? जिन्हें बनाया जा सकता है नेपाल का अंतरिम पीएम! Gen-Z ने रखा प्रस्ताव
Sushila Karki Nepal New PM: नेपाल में हाल ही में हुए राजनीतिक और सामाजिक घटनाक्रम ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। सरकार गिर चुकी है और अब देश की बागडोर सेना के हाथों में है। ऐसे में देश की पहली महिला चीफ जस्टिस रहीं सुशीला कार्की को अंतरिम प्रधानमंत्री बनाए जाने की चर्चा तेज हो गई है।
Sushila Karki Nepal New PM: Gen-Z ने रखा प्रस्ताव
बताया जा रहा है कि एक वर्चुअल बैठक में Gen-Z के करीब 5000 से ज्यादा सदस्यों ने भाग लिया। इस मीटिंग में सुशीला कार्की का नाम अंतरिम पीएम पद के लिए सामने रखा गया और इस पर सहमति भी बनी। अगर यह प्रस्ताव आगे बढ़ता है तो सुशीला कार्की नेपाल की पहली महिला अंतरिम प्रधानमंत्री बन सकती हैं।

Nepal Prime Miniser: राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री का इस्तीफा
नेपाल की मौजूदा ओली सरकार अब सत्ता में नहीं रही। भारी विरोध और हिंसा के बाद राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल, प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली और करीब 10 मंत्रियों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस पूरे घटनाक्रम के बाद अब देश का नियंत्रण सेना के हाथ में चला गया है।

Gen Z protesters: क्यों भड़की हिंसा?
नेपाल में हाल ही में सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद जनमानस में भारी असंतोष फैल गया। लोगों ने सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिए, जो देखते ही देखते हिंसा में बदल गए। अब तक की जानकारी के अनुसार इस हिंसा में लगभग 24 लोगों की मौत हो चुकी है और सैकड़ों लोग घायल हुए हैं।

अरबों की संपत्ति का नुकसान
हिंसा की आग ने पूरे नेपाल को झुलसा दिया है। प्रदर्शनकारियों ने कई बड़े सरकारी और निजी ठिकानों को आग के हवाले कर दिया। संसद भवन, राष्ट्रपति भवन और प्रधानमंत्री आवास तक को नहीं बख्शा गया। इसके अलावा कई मंत्रियों के घरों को भी जला दिया गया है।

आम लोगों पर भी टूटा कहर
हिंसा की चपेट में आम जनता भी आ गई है। कई घरों को आग लगा दी गई, जिससे हजारों लोग बेघर हो गए। इतना ही नहीं, एक पूर्व प्रधानमंत्री की पत्नी की भी इस आगजनी में मौत हो गई। देश के कई हवाई अड्डों में भी आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाएं सामने आई हैं।
यह भी पढ़ें: Nepal Gen Z Protest: हाईटेक बंदूकें लहराते दिखे प्रदर्शनकारी, जानें कहां से आए हथियार..विदेशी फंडिग का हाथ!