Sushmita Sen बनीं दुल्हन, Rohman Shawl ने शेयर की स्पेशल फोटो
Sushmita Sen-Rohman Shawl : Sushmita Sen 19 नवंबर को अपना 48वां जन्मदिन मना लिया । फिल्मों से लेकर ओटीटी तक अपने नाम का परचम फहराने वाली Sushmita Sen को उनके फैंस से लेकर इंडस्ट्री के उनके को-स्टार्स और दोस्त भी जन्मदिन की बधाई दी । लेकिन उनके लिए इस दिन को खास अभिनेत्री के परिवार के सदस्यों ने बनाया। जहां एक तरफ उनकी बड़ी बेटी रेना सेन ने Sushmita Sen के लिए भावुक नोट लिखा, वहीं दूसरी तरफ उनके एक्स बॉयफ्रेंड ने अभिनेत्री को खास अंदाज में बधाई दी। यह विश न केवल अभिनेत्री के लिए बल्कि फैंस के लिए भी खास रही। दरअसल, Rohman Shawl ने कुछ ऐसा किया जिसे देख सभी Sushmita Sen की शादी का कयास लगा रहे हैं।
Rohman Shawl का खास विश
Sushmita Sen को सोशल मीडिया पर लगातार शुभकामनाएं मिल रही हैं। लेकिन एक पोस्ट ने सभी के को चौंका दिया है और यह किसी और का नहीं बल्कि रोहमन शॉल द्वारा किया गया था। लंबे समय तक रिश्ते में रहे Sushmita Sen और Rohman Shawl बेशक अलग हो चुके हों, लेकिन अब भी दोनों को एक साथ स्पॉट किया जाता है। लगातार साथ स्पॉट होने के बाद से ही एक बार फिर दोनों के रिश्ते में होने के कयास लगाए जा रहे हैं और अब रोहमन ने कुछ ऐसा किया जिसने सभी के दिलों-दिमाग में इन अटकलों को तेज कर दिया है। दरअसल, रोहमन ने Sushmita Sen को जन्मदिन की बधाई देते हुए अभिनेत्री की दुल्हन के रूप में एक तस्वीर साझा की है।
दुल्हन के रूप में खूबसूरत लगीं सुष्मिता
Sushmita Sen के एक्स बॉयफ्रेंड Rohman Shawl ने अपनी लेडी लव Sushmita Sen के जन्मदिन के लिए एक प्यारा सा पोस्ट साझा किया। Rohman Shawl ने अपने इंस्टाग्राम पर अभिनेत्री की एक मोनोक्रोम तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो वंडर वुमन।' दुल्हन की तरह सजी-धजी Sushmita Sen की इस तस्वीर को देखकर इंटरनेट पर दोनों की शादी की अफवाहें तेज हो गई हैं। सभी सवाल कर रहे हैं कि क्या Sushmita Sen , रोहमन की दुल्हनिया बनने वाली हैं। हालांकि, अभी तक इस बारे में कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है।
बेटी रेनी ने भी सुष्मिता को दी बधाई
Rohman Shawl के साथ ही Sushmita Sen की बड़ी बेटी रेनी ने भी सोशल मीडिया पर अपनी मां के लिए एक दिल को छू जाने वाले नोट साझा किया। रेनी ने अपने नोट में Sushmita Sen को धन्यवाद कहा और उन्हें भगवान का पसंदीदा बच्चा भी बताया। इतना ही नहीं Sushmita Sen की भाभी रहीं अभिनेत्री चारू असोपा ने भी अभिनेत्री पर खूब प्यार लुटाया। Sushmita Sen के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री पिछले काफी समय से 'आर्या' के तीसरे सीजन के लिए सुर्खियों में बनी हुई हैं।
मनोंरजन जगत की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Bollywood Kesari’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।