+

हार्ट सर्जरी से रिकवर होते ही काम पर लौटीं Sushmita Sen, इस फिल्म की डबिंग की शुरू

हाल ही में अपने दिल का दौरा पड़ने की खबर का खुलासा करने वाली सुष्मिता सेन ने सबको चौका दिया था वही अब अपनी बीमारी से रिकवरी करती हुई एक्ट्रेस ने अपने काम पर वापसी कर ली हैं। जिसके बाद उन्हें उनकी अपकमिंग फिल्म की डबिंग के लिए स्पॉट किया गया।
हार्ट सर्जरी से रिकवर होते ही काम पर लौटीं Sushmita Sen, इस फिल्म की डबिंग की शुरू
बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन को हाल ही में दिल का दौरा पड़ा था और उनकी सर्जरी भी हुई थी जिसकी जानकारी खुद एक्ट्रेस ने अपनी एक इंस्टाग्राम पोस्ट के ज़रिये फैंस को दी थी।
वहीं रिकवरी के बाद अब एक्ट्रेस ने अपने काम पर वापसी कर ली हैं। गुरुवार रात सुष्मिता को मुंबई में एक डबिंग स्टूडियो के बाहर देखा गया। एक्ट्रेस ने इस दौरान पैपराजी के लिए स्माइल के साथ जमकर पोज भी दिए और हर बार की तरह सिंपल लुक के साथ सबसे मिली। 

हार्ट अटैक से रिकवरी के बाद काम पर कमबैक करती दिखी सुष 
अपने हेल्थ इश्यूज से बहार निकलती हुई सुष्मिता सेन फिलहाल अपनी हिट वेब सीरीज ’आर्या’ के अपकमिंग सीजन और फिल्म ‘ताली’ की शूटिंग में बिजी हैं। ‘ताली’ ट्रांसवुमन गौरी सावंत की बायोपिक है और इसमें सुष्मिता एक लीड रोल निभाते हुए नज़र आने वाली हैं। गुरुवार देर रात सुष्मिता को इसी प्रोजेक्ट के लिए एक डबिंग स्टूडियो में स्पॉट किया गया था। इस दौरान एक्ट्रेस नेवी ब्लू टॉप और स्काई ब्लू पैंट पहने हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने खुले बालों और कूल शेड्स के साथ अपने ओवरऑल स्टाइलिश लुक को कंपलीट किया हुआ था। 

रैंप वॉक करती देखी गई थी सुष्मिता 
सुष्मिता को हाल ही में दिल का दौरा पड़ा था और फिर उन्हें स्टेंट भी लगाए गए थे। ठीक होने के बाद ही, एक्ट्रेस ने इस महीने की शुरुआत में लेक्मे फैशन वीक में रैंप वॉक भी किया था। जिस दौरान सुष्मिता येलो कलर के लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही थीं और रैंप पर वॉक करते हुए उन्होंने अपनी स्माइल से दिल जीत लिया था। रैंपवॉक के बाद जब एक फोटोग्राफर ने दिल का दौरा पड़ने के बाद काम पर लौटने के लिए सुष्मिता को "मजबूत" कहा तो एक्ट्रेस ने मुस्कराते हुए कहा था कि, "मेरे पास बहुत सारे लोगों की दुआ है, सो ब्लेस्ड."

2 मार्च को हार्ट अटैक आने का किया था खुलासा 
बता दें कि 2 मार्च को सुष्मिता ने अपने फैंस को उस वक्त शॉक्ड कर दिया था जब उन्होंने इंस्टाग्राम पर इस बात का खुलासा किया था कि वह अभी-अभी दिल का दौरा पड़ने से बची हैं और उनकी एंजियोप्लास्टी हुई थी इसके बाद से ही उनके फैंस ने उनकी हालत की खबर लेनी शुरू कर दी थी और उनके जल्दी ठीक होने की कामना करते दिखाई दिए थे। 
facebook twitter instagram