For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

मां दुर्गा के दर्शन करने पहुंची Sushmita Sen ने बेटियों के साथ दिए जमकर पोज

09:58 AM Oct 22, 2023 IST | Ekta Tripathi
मां दुर्गा के दर्शन करने पहुंची sushmita sen ने बेटियों के साथ दिए जमकर पोज

अभिनेत्री सुष्मिता सेन अपनी बेटी अलीसा के साथ शनिवार को मुंबई के एक दुर्गा पूजा पंडाल में गईं। जहां गुलाबी साड़ी पहने और बालों को पोनीटेल में बांधते हुए सुष्मिता बेहद खूबसूरत लग रही थीं। वही इस दौरान उनकी छोटी बेटी अलीसा एक साधारण लहंगा-चोली सेट पहने हुए उनके साथ लोकेशन पर गईं।दुर्गा पूजा पंडाल से अभिनेता की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए।

वहीं एक्ट्रेस ने ना सिर्फ मां के दर्शन किए बल्कि धुनुची डांस कर महफिल जमा दी. जी हां, सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जहां सभी के साथ मिलकर सुष्मिता धुनुची डांस करती हुई नजर आ रही हैं. लोगों को एक्ट्रेस का यह अंदाज खूब पसंद आ रहा है. वीडियो पर कमेंट्स की बाढ आ गई है.इस बीच, सुष्मिता अगली बार आगामी एक्शन थ्रिलर श्रृंखला 'आर्या सीजन 3' में दिखाई देंगी, जो 3 नवंबर से ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी+हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने के लिए पूरी तरह तैयार है।हाल ही में, निर्माताओं ने 'आर्या 3' का ट्रेलर जारी किया, जिसे प्रशंसकों से बड़े पैमाने पर प्रतिक्रियाएं मिलीं।

ट्रेलर में आर्या को पहले से कहीं ज्यादा ताकतवर और उग्र दिखाया गया है। वह अब वह सब कुछ कर रही है जिससे वह घृणा करती थी और अपने पिता के अफ़ीम साम्राज्य की प्रभारी है। उन रूसियों के साथ व्यापार करने से जो एक बार उसे मरवाना चाहते थे। वह नए दुश्मन और नए सहयोगी बना रही है क्योंकि यह शेरनी अब शहर में नया डॉन है। दूरदर्शी राम माधवानी द्वारा निर्मित और सह-निर्देशित।

'आर्या' से सुष्मिता सेन की स्क्रीन पर वापसी और उनका डिजिटल डेब्यू हुआ। सुष्मिता ने जून 2020 में 'आर्या' के साथ रोमांचक वापसी की। बता दे की इस सीरीज में, एक्ट्रेस एक सख्त महिला की भूमिका निभाती है, जो अपने परिवार को अपराध की दुनिया से बचाने के लिए सीमाओं से परे जाती है।

पहले सीज़न को अंतर्राष्ट्रीय एमी अवार्ड्स में 'सर्वश्रेष्ठ ड्रामा' श्रृंखला के लिए भी नामांकित किया गया था। राम माधवानी द्वारा निर्देशित इस श्रृंखला में नमित दास, मनीष चौधरी, सिकंदर खेर और विनोद रावत भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Ekta Tripathi

View all posts

Advertisement
×