जबलपुर में संदिग्ध रोहिंग्या युवक गिरफ्तार, बोला “खाना खाने आया हूं”
रोहिंग्या युवक ने जबलपुर में गिरफ्तारी के बाद कहा ‘खाना खाने आया हूं’
जबलपुर में संदिग्ध रोहिंग्या युवक रहमत अली को आर्मी एरिया के पास से गिरफ्तार किया गया। उसने दावा किया कि वह बांग्लादेश का निवासी है और सिर्फ खाना खाने आया है। उसके बयान बार-बार बदलने से पुलिस को शक हुआ। खुफिया एजेंसियां मामले की गहराई से जांच कर रही हैं कि क्या वह किसी साजिश का हिस्सा है।
जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट के पास स्थित आर्मी एरिया से एक संदिग्ध युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया है। वह टी-शर्ट और हाफ पैंट में घूम रहा था, लेकिन जैसे ही पुलिस ने उसे देखा, वह भागने की कोशिश करने लगा। शक होने पर उसे तुरंत पकड़ लिया गया। पूछताछ के दौरान युवक ने दावा किया कि वह बांग्लादेश का रहने वाला है और रोहिंग्या मुसलमान है। इस चौंकाने वाले खुलासे के बाद खुफिया एजेंसियां अलर्ट पर आ गई हैं और मामले की गहराई से जांच शुरू हो गई है।
बार-बार बदल रहा बयान
थाने ले जाकर जब युवक से पूछताछ की गई, तो उसने अपना नाम रहमत अली बताया और कहा कि वह बांग्लादेश के बागुड़ा जिले के रामचंद्रपुर गांव का निवासी है। रहमत का कहना था, “मैं तो सिर्फ खाना खाने आया हूं।” लेकिन उसके जवाब लगातार बदलते रहे। पहले पिता का नाम मन्ना सरकार बताया, फिर बाद में मोहम्मद कहा। मां का नाम मेमरा बेगम बताया। पुलिस को शक है कि वह जानबूझकर गुमराह करने की कोशिश कर रहा है।
9 अन्य लोगों के साथ भारत में घुसने का दावा, जांच तेज
सूत्रों के अनुसार, रहमत अली ने पूछताछ में यह भी बताया कि वह 9 अन्य लोगों के साथ बांग्लादेश से भारत में घुसा था। हालांकि, उसकी बातों की सच्चाई अभी जांच का विषय है। पुलिस अब यह जानने की कोशिश कर रही है कि क्या रहमत किसी बड़ी साजिश का हिस्सा है या किसी मानव तस्करी गिरोह से जुड़ा है। जबलपुर एसपी संपत उपाध्याय ने बताया कि “युवक कौन है, कहां से आया है और उसकी मंशा क्या है, यह सब जांच के बाद ही साफ हो सकेगा।”
Bangladesh: इस दिन इस्तीफा देंगे मोहम्मद यूनुस, खुद किया ऐलान, बोले- जून में…
अधिकारियों ने लिया मामला अपने हाथ में, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क
युवक के पकड़े जाने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारी खुद थाने पहुंचे और पूछताछ में शामिल हुए। चूंकि मामला बांग्लादेशी घुसपैठ से जुड़ा है और आर्मी एरिया के पास संदिग्ध की मौजूदगी ने सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है, इसलिए अब केंद्रीय एजेंसियों की मदद से विस्तृत जांच की जा रही है। रहमत अली से पूछताछ देर रात तक जारी रही और अधिकारियों का मानना है कि यह मामला और बड़ा हो सकता है।