5 हत्यारों पहुंचे अस्पताल! पटना गोलीकांड में सभी संदिग्धों की हुई पहचान
पटना में हुए चंदन मिश्रा की हत्या के मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है. पुलिस को इस वारदात में शामिल पांच शूटरों की पहचान हो चुकी है.सूत्रों के अनुसार, इस गोलीकांड की अगुवाई तौसीफ बादशाह नाम के अपराधी ने की थी. वारदात के समय वह सफेद प्रिंट वाली शर्ट और नीली जींस पहने हुए था और उसने टोपी नहीं पहन रखी थी.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, तौसीफ पटना के नामी स्कूल सेंट कैरेन्स से पढ़ा है और फिलहाल फुलवारी शरीफ में जमीन का धंधा करता है. वह खुद को 'बादशाह' कहकर पहचानता है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि तौसीफ एक गैंग चलाता है जो पैसों के बदले हत्या करता है. आशंका जताई जा रही है कि चंदन मिश्रा की हत्या भी सुपारी लेकर करवाई गई थी.
चार अन्य साथियों की भी पहचान
पुलिस ने तौसीफ के चार और साथियों की पहचान कर ली है, हालांकि उनके नाम अभी सार्वजनिक नहीं किए गए हैं. सभी को पकड़ने के लिए अलग-अलग इलाकों में छापेमारी की जा रही है.
पूछताछ और दबिश का सिलसिला जारी
फुलवारी शरीफ से कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस को भरोसा है कि जल्द ही सभी आरोपी पकड़े जाएंगे. इस केस से जुड़े बाकी पहलुओं की भी गहराई से जांच चल रही है.