KCR को चुनौती देने वाले भाजपा के निलंबित विधायक ने की ‘बुलेट प्रूफ’ वाहन को बदलने की मांग, बताई ये वजह
भारतीय जनता पाार्टी के निलंबित विधायक टी. राजा सिंह ने तेलंगाना पुलिस की खुफिया शाखा को पत्र लिखकर मांग की है कि उन्हें उपलब्ध कराए गए ‘बुलेट प्रूफ’ वाहन को बदला जाए, क्योंकि वह ‘‘खराब हालत’’ में है और इसके कारण उन्हें परेशानी होती है।
01:59 PM Nov 19, 2022 IST | Desk Team
भारतीय जनता पाार्टी (BJP) के निलंबित विधायक टी. राजा सिंह ने तेलंगाना पुलिस की खुफिया शाखा को पत्र लिखकर मांग की है कि उन्हें उपलब्ध कराए गए ‘बुलेट प्रूफ’ वाहन को बदला जाए, क्योंकि वह ‘‘खराब हालत’’ में है और इसके कारण उन्हें परेशानी होती है।उन्होंने दावा किया कि खराब वाहन के कारण उनकी जान को भी खतरा हो सकता है।
Advertisement
आतंकवादी संगठनों को हमला करने का मौका
पत्र के मुताबिक, उन्हें मुहैया कराया गया वाहन 13 साल पुराना है।उन्होंने कहा कि तेलंगाना के कुछ विधायकों को खतरे की आशंका के कारण नए बुलेट प्रूफ वाहन दिए गए हैं। उन्होंने सवाल किया कि सुरक्षा संबंधी खतरों के बावजूद उन्हें नया वाहन नहीं दिए जाने के पीछे क्या ‘‘षड्यंत्र’’ है।सिंह ने 17 नवंबर को लिखे पत्र में कहा, ‘‘पुलिस विभाग की लापरवाही के कारण आप आतंकवादी संगठनों और असामाजिक तत्वों को मुझ पर हमला करने का मौका दे रहे हैं और आप मेरी जान को खतरे में डाल रहे हैं।’’
पैगंबर-इस्लाम पर टिप्पणी के बाद किया था निलंबित
सिंह ने कहा कि उनके अनुरोध पर अधिकारियों ने पहले उनका वाहन बदला था, लेकिन हाल में इस वाहन में भी दिक्कत आनी शुरू हो गई।तेलंगाना हाई कोर्ट ने राजा सिंह के खिलाफ एहतियाती हिरासत अधिनियम के तहत मामला हाल में रद्द कर दिया था और उन्हें जेल से रिहा करने का आदेश दिया था।पुलिस ने पैगंबर मोहम्मद और इस्लाम पर टिप्पणी से संबंधित एक मामले में जमानत मिलने के कुछ दिन बाद राजा सिंह को एहतियाती हिरासत प्रावधान के तहत 25 अगस्त को गिरफ्तार कर लिया था।उन्हें बाद में बीजेपी से निलंबित कर दिया गया था।
Advertisement