Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Jammu-Kashmir: सांबा में संदिग्ध हलचल, सीमा पर सघन तलाशी अभियान जारी

सीमा पर सघन तलाशी अभियान, सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर

04:08 AM Mar 12, 2025 IST | Syndication

सीमा पर सघन तलाशी अभियान, सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर

जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में सीमा पार से बढ़ रही संदिग्ध गतिविधियों के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) द्वारा सीमावर्ती इलाकों में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

सूत्रों के मुताबिक, हाल ही में सीमा के पास संदिग्ध हलचल देखी गई थी, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। सांबा सेक्टर के संवेदनशील इलाकों में विशेष नाके लगाए गए हैं, जहां जवान हर संदिग्ध व्यक्ति और वाहन की जांच कर रहे हैं।

केंद्र सरकार की बड़ी कार्रवाई, JKIM और AAC संगठन गैरकानूनी घोषित

बीएसएफ और एसओजी की संयुक्त टीमें सीमावर्ती गांवों में लगातार गश्त कर रही हैं। सुरक्षा एजेंसियां स्थानीय निवासियों से भी सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना देने की अपील कर रही हैं। सुरक्षाबल हाई-टेक उपकरणों और ड्रोन के जरिए बॉर्डर पर चौकसी बढ़ा रहे हैं। अधिकारियों के अनुसार, किसी भी घुसपैठ या आतंकी साजिश को नाकाम करने के लिए पूरी सतर्कता बरती जा रही है।

बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मंगलवार (11 मार्च) को जम्मू-कश्मीर में सक्रिय दो संगठनों को अवैध घोषित किया था। आरोप है कि ये दोनों संगठन उग्र और अव्यवस्था उत्पन्न करने वाली गतिविधियों में शामिल रहे हैं, जो देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता के लिए खतरा है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को बताया था कि जम्मू-कश्मीर में सक्रिय संगठन ‘जम्मू-कश्मीर इत्तेहादुल मुस्लिमीन’ (जेकेआईएम) और ‘अवामी एक्शन कमेटी’ (एएसी) को विधि विरुद्ध संगठन घोषित किया है। इन संगठनों को उग्र और अव्यवस्था उत्पन्न करने वाली गतिविधियों में शामिल पाया गया है, जो देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता के लिए खतरा पैदा करते हैं।

Advertisement
Advertisement
Next Article