टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

ऋतिक रोशन ने दिखाई अपने वेधा बनने के सफर की कहानी, सुजैन और सबा ने ही बांधे तारीफों के पुल

ऋतिक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिस पर फैंस जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। इस वीडियो पर एक्टर की एक्स वाइफ सुजैन खान और करंट गर्लफ्रेंड सबा आजाद दोनों का रिएक्शन सामने आया है।

04:01 PM Oct 05, 2022 IST | Desk Team

ऋतिक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिस पर फैंस जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। इस वीडियो पर एक्टर की एक्स वाइफ सुजैन खान और करंट गर्लफ्रेंड सबा आजाद दोनों का रिएक्शन सामने आया है।

बॉलीवुड अभिनेता
ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी फिल्म विक्रम वेधा को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस
फिल्म में ऋतिक के अलावा सैफ अली खान और राधिका आप्टे अहम रोल में है। यह फिल्म 30
सितंबर को रिलीज हुई है जिसे दर्शकों से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला है। इसी बीच
ऋतिक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिस पर फैंस जमकर रिएक्शन दे
रहे हैं। इस वीडियो पर
एक्टर की एक्स
वाइफ सुजैन खान और करंट गर्लफ्रेंड सबा आजाद दोनों का रिएक्शन सामने आया है।

Advertisement

ऋतिक रोशन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उनके वेधा
बनने के सफर को दिखाया गया है। वीडियो में वो अपने वेधा लुक में प्रैक्टिस करते
दिखाई दे रहे हैं। वीडियो के कैप्शन में ऋतिक ने लिखा- 
वेधाबनने के लिए पहले
येदाहोने में सुकून
तलाशना था। अक्टूबर 2021 से जून 2022 तक 9 महीने की तैयारी और वेधा होना। ठीक उसी
समय जब मानव जीवन जन्म लेता है।

उन्होंने आगे लिखा, वेधा खरोंच से
ढालने की एक प्रक्रिया रही है
, आज यह एक ऐसा
चरित्र है जिस पर मुझे गर्व है। वेधा की तरह बात करना
, चलना, नाचना, खाना और जीना सीखना बेहद आनंददायक रहा है। वेधा
में ऋतिक भले ही न हों
, लेकिन ऋतिक में
वेधा हमेशा रहेगा। मेरे लिए इसे इतना मज़ेदार बनाने के लिए मेरे शिक्षकों विनोद
रावत और गणेश कुमार को धन्यवाद। और मेरी टीम
, मेरे परिवार को
धन्यवाद। तुम लोग मुझे उससे ज्यादा देते हो
, जिसके मैं लायक
हूं।

ऋतिक की इस पोस्ट पर एक्टर की फैमली और फ्रेंड और फैंस जमकर अपनी प्रतिक्रिया
दे रहे हैं। इन सबके अलावा ऋतिक की एक्स वाइफ सुजैन खान रिएक्शन देते हुए लिखा,
आप जो कुछ भी करते हैं, उसमें आप हमेशा
सभी से 100 कदम आगे रहते हैं !! वेधा एक एपिक कैरेक्टर है और आपने जिन छोटी-छोटी
बारीकियों के साथ इसे अपनाया
, वह अविश्वसनीय था
!! राई आपको पूरी शक्ति और ऊर्जा !!!

सुजैन के अलावा ऋतिक की करंट गर्लफ्रेंड सबा आजाद ने एक्टर की तारीफों के पुल
बांधते हुए लिखा,
यह!!! यह तुम हो बेबी !!
एंडलेस तैयारी
, लगातार अपनी सीमाओं को
आगे बढ़ाते हुए !! आपको पूरी तरह से किसी ऐसी चीज़ में बदलते हुए देखना काफी आनंद
देने वाला है
, जो आपके व्यक्तित्व से
बहुत अलग है !! आप इक्के के रो हैं और आपका वेधा का किरदार युगों तक याद किया
जाएगा !! यहां और भी ज्यादा ज्यादा ज्यादा।

 

Advertisement
Next Article