Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

हैम्पशायर के विकेटकीपर लुईस मैकमैनस ने धोनी की याद दिलाते हुए किया चालाकी से रनआउट, वीडियो वायरल

इंग्लैंड के क्रिकेट फैंस के ऊपर अब वाइटैलिटी टी20 ब्लास्ट का खुमार सिर चढ़ कर बोल रहा है। टी20 के इस टूर्नामेंट में हर रोज कुछ नया देखने को मिल जाता है।

07:11 AM Jul 25, 2019 IST | Desk Team

इंग्लैंड के क्रिकेट फैंस के ऊपर अब वाइटैलिटी टी20 ब्लास्ट का खुमार सिर चढ़ कर बोल रहा है। टी20 के इस टूर्नामेंट में हर रोज कुछ नया देखने को मिल जाता है।

इंग्लैंड के क्रिकेट फैंस के ऊपर अब वाइटैलिटी टी20 ब्लास्ट का खुमार सिर चढ़ कर बोल रहा है। टी20 के इस टूर्नामेंट में हर रोज कुछ नया देखने को मिल जाता है। इसी बीच युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ने ऐसा कारनाम किया जिसे देखकर क्रिकेट फैन्स को भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की याद आ गई। सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। 
Advertisement
बीते बुधवार को ससेक्स और हैम्पशायर के बीच वाइटैलिटी टी20 ब्लास्ट लीग में मैच खेला गया। हैम्पशायर के गेंदबाज मेसन क्रेन गेंदबाजी कर रहे थे उस दौरान क्रीज पर ससेेक्स के बल्लेबाज लॉरी इवांज बल्‍लेबाजी कर रहे थे। तभी मेसन क्रेन ने लॉरी इवांस को गेंद पर चकमा दे दिया जिसके बाद पीछे खड़े विकेटकीपर लुईस मैकमैनस ने उन्हें बहुत ही चालाकी से आउट कर दिया। लुई मैकमैनस का यह प्रदर्शन देखकर मैदान पर बैठे सभी लोग चौंक गए। 
हैम्पशायर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की और ससेक्स का पहला विकेट 53 रनों पर ही ले लिया। यह घटना मैच के 10वें ओवर में हुई। 10वें ओवर में मेसन क्रेन गेंदबाजी करने आए और उनकी पहली ही गेंद पर लॉरी इवांस को आउट कर दिया। 
स्पिनर क्रेन ने इवांस को पहली गेंद डानी जिसे वह कनेक्ट नहीं कर पाए। गेंद विकेटकीपर के दस्तानों में चली गई जिसका इवांस को ध्यान नहीं रहा और वह क्रीज से थोड़ा से बाहर आ गए थे। जिसके बाद विकेटकीपर लुईस मैकमैनस ने उन्हें अपनी चालाकी से आउट कर दिया। 

जब बल्लेबाज एवांस आउट हुए तो वह थोड़ी देर तक क्रीज पर ही खड़े रहे उसके बाद उन्हें अंपायर ने आउट होने का इशारा दिया। इस तरह से आउट करके लुईस ने एक बार फिर से महेंद्र सिंह धोनी की याद दिला दी। क्रिकेट फैन्स से लेकर दिग्गज भी धोनी की विकेटीपिंग के दीवाने हैं। 
ससेक्स ने पहले बल्लेबाजी की और 188 रनों का लक्ष्य हैम्पशायर को मैच जीतने के लिए दिया। ससेक्स ने हैम्पशायर को 174 रनों पर ही रोक दिया और इस मैच को 14 रनों से जीत लिया। ससेक्स की तरफ से रीस टॉपने से सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। 
Advertisement
Next Article