Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

सुवेंदु अधिकारी का आरोप: ममता सरकार में हिंदू असुरक्षित

ममता सरकार पर सुवेंदु अधिकारी का गंभीर आरोप…

12:32 PM Jun 12, 2025 IST | Rahul Kumar Rawat

ममता सरकार पर सुवेंदु अधिकारी का गंभीर आरोप…

सुवेंदु अधिकारी ने ममता सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बंगाल में हिंदू सुरक्षित नहीं हैं। उन्होंने मटियाबुर्ज क्षेत्र की घटना का हवाला देकर बताया कि एक विशेष समुदाय ने हिंदू मंदिरों और घरों पर हमला किया। अधिकारी ने सोशल मीडिया पर वीडियो साझा कर डीजीपी को पत्र लिखा। उन्होंने सरकार की मुस्लिम लीग के रूप में आलोचना की।

पश्चिम बंगाल विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने राज्य में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर बुधवार को ममता सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बंगाल में हिंदू सुरक्षित नहीं हैं। भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, धुलियान, शमशेरगंज घटना की तरह एक वीडियो मटियाबुर्ज क्षेत्र से आया है, जो महेशतला नगरपालिका, रविंद्र नगर थाना, डायमंड हार्बर विधानसभा और दक्षिण 24 परगना क्षेत्र के अंतर्गत आता है। एक विशेष समुदाय के लोगों ने हिंदुओं के एक मंदिर में तोड़फोड़ की। कुछ घरों और दुकानों को भी तोड़ा गया। काफी संख्या में हिंदुओं को हताहत किया गया है।

सुवेंदु अधिकारी ने ममता पर साधा निशाना

उन्होंने कहा, जहां पर हिंदू अल्पसंख्यक हैं, वहां पर एक खास समुदाय के डेढ़ से दो हजार की संख्या में पुलिस के सामने हिंदू मंदिर को नुकसान पहुंचाया। दुकानों और घरों को लूटने का काम किया। हिंदू समुदाय के बहुत से लोगों को नुकसान पहुंचा है। वहां पर मीडिया का कोई भी आदमी नहीं जा पा रहा है। मैंने मुख्य रूप से दो कदम उठाए हैं, एक सोशल मीडिया पर घटना से जुड़ी चीजों को पोस्ट करके और दूसरा वकील के जरिए डीजीपी को लेटर लिखा है। बंगाल में हिंदू सुरक्षित नहीं हैं।

भाजपा ने ममता सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

ओबीसी वर्ग में अधिक से अधिक मुसलमानों को शामिल करने को लेकर सुवेंदु अधिकारी ने ममता सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, ममता बनर्जी की मुस्लिम लीग की सरकार है। यह मुसलमानों की सरकार है, जो वोट बैंक के लालच से काम कर रही है। वास्तविक हिंदू ओबीसी का अधिकार छीना जा रहा है। अधिकारी ने कहा, हम लोगों ने पहले ही इस विषय पर कोलकाता हाईकोर्ट का रुख किया है। उम्मीद की जा रही है कि इसकी सुनवाई शुक्रवार या अगले सोमवार को होगी। सरकार की कार्यप्रणाली पूरी तरह गैरकानूनी है। कोर्ट से लेकर रोड तक इसका जोरदार विरोध होगा। भाजपा ओबीसी मोर्चा की तरफ से आगामी 13 जून को बैकवर्ड क्लास कमीशन ऑफिस, सॉल्ट लेक के सामने एक रैली निकाली जाएगी।

Advertisement
Advertisement
Next Article