राम मंदिर निर्माण के ट्रस्टी स्वामी परमानन्द बोले - मोदी योज्ञ प्रधानमंत्री
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के ट्रस्टी स्वामी परमानन्द ने कहा कि भारत को पहली बार एक अच्छा प्रधानमंत्री मिला है जो देश और समाज के हित में पूरी तत्परता के साथ काम कर रहे हैं।
04:29 PM Feb 09, 2020 IST | Shera Rajput
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के ट्रस्टी स्वामी परमानन्द ने कहा कि भारत को पहली बार एक अच्छा प्रधानमंत्री मिला है जो देश और समाज के हित में पूरी तत्परता के साथ काम कर रहे हैं।
सुमेरपुर कस्बे में प्रतिभा अलंकरण समारोह की अध्यक्षता करते हुये स्वामी परमानंद ने रविवार को कहा कि श्री मोदी ने देश हित में कुछ कड़ फैसले लिये है जिससे भले लोगों को कुछ कष्ट भी उठाने पड़ रहे होंगे लेकिन उसकी परवाह किए बगैर उनके साथ कदम मिला कर चलते रहना चाहिए।
उन्होंने कहा कि जैसे किसी बीमारी को ठीक करने के लिए कड़वी दवा लेनी पड़ती है वैसे ही देश समाज के हित के लिए कड़ निर्णय लिए जा रहे हैं। अभी दिक्कत हो सकती है लेकिन आगे आराम रहेगा। देश सर्वोपरि है अत: देश के लिए आपस के मतभेद भुलाकर काम करना चाहिये।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि भाजपा देश समाज के लिए काम कर रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अद्वितीय कार्य कर रहे हैं। राम मंदिर,धारा 370, तीन तलाक, नागरिकता संशोधन कानून की चर्चा करते हुए हुए कहा कि यह सभी काम करने पर श्री मोदी को देश वासियों का भरपूर समर्थन मिला है। देश का भ्रष्टाचार भाजपा ही मिटा सकती है।
उन्होने कहा कि बच्चों को पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ओ, व सी ए ए पर प्रस्तुत किए गए कार्यक्रमों की भूरि भूरि प्रशंसा की और कहा कि जिस देश घर परिवार में बेटी का सम्मान नहीं होगा वह देश समाज घर परिवार कभी विकास नहीं कर सकता है। सभी को देश समाज के प्रति जागरूक होना चाहिए।
श्री सिंह ने बताया कि 2024 तक बुंदेलखंड के हर घर को सप्लाई का पानी मिलेगा। पेयजल की समस्या दूर हो जाएगी। केन्द्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि हमारे गुरुदेव ने युग चेतना महाविद्यालय अपने लिए नहीं बल्कि समाज के लिए किया है अत: सभी की जिम्मेदारी है कि उसका ख्याल करे सुरक्षा व्यवस्था आदि पर सहयोगी बने।
Advertisement
Advertisement

Join Channel