Swara Bhasker हुई Dimple Yadav की खूबसूरती पर फिदा, कहा- 'हम सब Bisexual हैं...'
Swara Bhasker: स्वरा भास्कर अक्सर बयानों के चलते सुर्खियों में रहती हैं। वह अक्सर अपने ओपिनियन सोशल मीडिया पर रखती नजर आती हैं। हालांकि कई बार वह अपने बयानों के चलते ही फंस जाती हैं। जैसे इस बार हुआ है. एक बार फिर वह इंटरनेट पर आलोचनाओं का सामना कर रही हैं। उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेख यादव की पत्नी डिंपल यादव पर दिए बयान की वजह से उन्हें ट्रोल किया जा रहा है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने हाल ही में अपने पति फहद अहमद के साथ एक इंटरव्यू में सनसनीखेज बयान दिया है। उन्होंने कहा, “हम सभी बाइसेक्सुअल हैं” और यह भी दावा किया कि हेटरोसेक्सुअलिटी एक ऐसी विचारधारा है जो समाज ने हम पर थोपी है। इस दौरान स्वरा ने समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव को अपना क्रश बताया और साथ ही अपनी पहली मुलाकात के बारे में भी बात की। बता दें कि यह बातचीत 'पति पत्नी और पंगा - जोड़ियों का रियलिटी चेक' में हुई।
Swara Bhasker ने कहा
इंटरव्यू में स्वरा भास्कर से उनके क्रश के बारे में पूछा गया तो उन्होंने अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव का नाम लिया। अपने क्रश का खुलासा करने के बाद स्वरा ने कहा कि उनके इस बयान के बाद यकीनन उनके पति का पॉलिटिकल करियर यूपी में प्रभावित हो सकता है। स्वरा आगे कहती हैं- 'लेकिन हेट्रोसेक्शुअलिटी एक आइडियल बना दिया गया है, जिसे हजारों सालों से कल्चर के तौर पर लोगों पर थोपा गया है, क्योंकि इंसान की नस्ल को आगे बढ़ाने का ये तरीका माना गया. इसलिए ये नॉर्म बना दिया गया. एक्ट्रेस आगे कहती हैं- 'मेरा डिंपल यादव जी पर क्रश है. हाल ही में मेरी मुलाकात डिंपल यादव जी से हुई. वो दो बार सांसद रह चुकी हैं और अब तीसरी बार भी सांसद हैं. उन्होंने मुलायम सिंह जी की सीट से चुनाव लड़ा और जीता.'
यूजर्स जमकर कर रहे विरोध
कई यूजर्स ने उनकी सोच का मजाक उड़ाते नजर आएं. एक शख्स ने लिखा, 'अगर मैं उनकी बात समझूं तो वो कहना चाह रही हैं कि हम खाने के लिए नहीं बने, लेकिन जिंदा रहने के लिए खाते हैं'. एक और यूजर ने लिखा, 'मैं दो दशक बाद ये बयान सुन रहा हूं कि इंसान जन्म से ही बाइसेक्शुअल होते हैं. जब मैं लिटरेचर की पढ़ाई कर रहा था, तब सेमिनार में यही बातें सुनाई जाती थीं. लगता है ये महिला अब भी पुराने समय में अटकी हुई है'. कई लोगों ने उनके इस बयान पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया भी दी. एक यूजर ने लिखा, 'ये ब्रेनवॉश हो चुकी हैं. इन्हें लगता है सिर्फ पुरुष ही हेट्रोसेक्शुअल हो सकते हैं. महिलाओं को ये अधिकार नहीं है. ये अब सामान्य सोच वाली इंसान नहीं रहीं'. वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, 'ये सबकी तरफ से क्यों बोल रही हैं? मैं बाइसेक्शुअल नहीं हूं. हेट्रोसेक्शुअलिटी सिर्फ पीढ़ी बढ़ाने के लिए नहीं है. ये क्या कह रही हैं'. इस तरह के तमाम कमेंट्स उनके वीडियो पर देखे जा सकते हैं
एंजॉय कर रहीं मदरहुड
बता दें, साल 2023 में स्वरा और फहाद ने अपनी बेटी राबिया का स्वागत किया। शादी के ठीक 9 महीने बाद ही राबिया का जन्म हुआ। फिलहाल एक्ट्रेस फिल्मों से दूर है और पति और बेटी संग वक्त गुजारते हुए मदरहुड एंजॉय कर रही हैं। सोशल मीडिया पर वो खासा एक्टिव हैं और अपनी बेबाक राय रखती हैं।
स्वरा भास्कर का वर्कफ्रंट
स्वरा भास्कर अपनी आने वाली फिल्म ‘मिसेज फलानी’ की तैयारी में लगी हुई हैं। हाल ही में वे फिल्म 'रांझणा' की री-रिलीज में भी नजर आई थीं। हालांकि, इस बार फिल्म के नए क्लाकइमैक्स में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल किया गया था, जिसका आनंद एल. राय, धनुष और फिल्म में नजर आने वाले बाकी कलाकारों ने कड़ा विरोध किया. इसी के चलते फिल्म दोबारा सुर्खियों में रही।
Also Read: Shah Rukh Khan की ‘Mannat’ में घुस रहा था एक अनजान शख्स, डिलीवरी बॉय बन बैक डोर तक पहुंचा