For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

स्वरा भास्कर ने लाल सिंह चड्ढा के सर्पोट में कही ये बात, आमिर खान को बताया 'हैंडसम सिख'

आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा रिलीज होने से पहले ही सुर्खियों में थी, वहीं रिलीज होने के बाद इस फिल्म का इन दिनों जमकर विरोध चल रहा है। हर मामले पर तीखी बयानबाजी करने वाली स्वरा भास्कर ने भी आमिर खान का समर्थन किया है।

11:06 AM Aug 18, 2022 IST | Desk Team

आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा रिलीज होने से पहले ही सुर्खियों में थी, वहीं रिलीज होने के बाद इस फिल्म का इन दिनों जमकर विरोध चल रहा है। हर मामले पर तीखी बयानबाजी करने वाली स्वरा भास्कर ने भी आमिर खान का समर्थन किया है।

स्वरा भास्कर ने लाल सिंह चड्ढा के सर्पोट में कही ये बात  आमिर खान को बताया  हैंडसम सिख

आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा का विरोध उसके टीजर के साथ ही शुरु हो गई
था, अब फिल्म की रिलीज के बाद भी विरोध रुकने का नाम नहीं ले रहा है। सोशल मीडिया
पर आमिर खान के पिछले बयानों की वजह से लोगों का कहना है कि वह अभिनेता की फिल्म
को चलने नहीं देंगे। वहीं फिल्म इंडस्ट्री के सितारें एक के बाद एक लाल सिंह चड्ढा
का खुलकर समर्खन कर रहे हैं। ऋतिक रोशन, एकता कपूर के बाद अब हर मामले पर तीखी
बयानबाजी करने वाली स्वरा भास्कर ने भी आमिर का समर्थन किया है।

Laal Singh Chaddha (2022) - Photo Gallery - IMDb

लाल सिंह चड्ढा का जहां हर तरह विरोध देखने को मिल रहा है वहीं बॉलीवुड
स्टार्स मूवी की खूब तारीफ कर रहे हैं। ऋतिक रोशन, सुष्मिता सेन, एकता कपूर, मिलिंद सोमन जैसे कलाकारों ने फिल्म की जमकर
तारीफ की थी। वहीं अब स्वरा भास्कर ने आमिर खान और करीना कपूर स्टारर लाल सिंह
चड्डा देखने के बाद आमिर खान के सपोर्ट में ट्वीट किया।

स्वरा भास्कर ने आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा की प्रशंसा की: 'एक उत्थान, कोमल,  सुंदर फिल्म' - Khabari Club

अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने अपने ट्वीट में लिखा, लाल सिंह चड्ढा देख रही हूं। ये मेरे दिल के धागों को बुनती जा रही है। कहना
होगा कि आमिर खान एक बहुत ही हैंडसम सिख बने हैं। साथ ही थोड़ा सा लाल और थोड़ी सी
रूपा मिलकर बहुत क्यूट लग रहे हैं। मोना सिंह ने तो दिल जीत लिया है। मुकेश छाबड़ा
ने कास्टिंग के मामले में गजब का काम किया है।‘  स्वरा का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

बता दें कि आमिर खान, करीना कपूर और नागा चैतन्य स्टारर लाल सिंह चड्ढा
ऑस्कर फिल्म विजेता फॉरेस्ट गंप का हिंदी रीमेक है। ये हॉलीवुड फिल्म विंस्टन
ग्रूम के इसी नाम के नॉवेल पर आधारित थी। इस फिल्म में आमिर खान एक सिख की भूमिका
निभा रहे हैं। मूवी ने सिनेमाघर में रिलीज होने के बाद अब तक कुल 45.83 करोड़
रुपये का ही कारोबार किया है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×