स्वरा भास्कर ने लाल सिंह चड्ढा के सर्पोट में कही ये बात, आमिर खान को बताया 'हैंडसम सिख'
आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा रिलीज होने से पहले ही सुर्खियों में थी, वहीं रिलीज होने के बाद इस फिल्म का इन दिनों जमकर विरोध चल रहा है। हर मामले पर तीखी बयानबाजी करने वाली स्वरा भास्कर ने भी आमिर खान का समर्थन किया है।
आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा का विरोध उसके टीजर के साथ ही शुरु हो गई
था, अब फिल्म की रिलीज के बाद भी विरोध रुकने का नाम नहीं ले रहा है। सोशल मीडिया
पर आमिर खान के पिछले बयानों की वजह से लोगों का कहना है कि वह अभिनेता की फिल्म
को चलने नहीं देंगे। वहीं फिल्म इंडस्ट्री के सितारें एक के बाद एक लाल सिंह चड्ढा
का खुलकर समर्खन कर रहे हैं। ऋतिक रोशन, एकता कपूर के बाद अब हर मामले पर तीखी
बयानबाजी करने वाली स्वरा भास्कर ने भी आमिर का समर्थन किया है।
लाल सिंह चड्ढा का जहां हर तरह विरोध देखने को मिल रहा है वहीं बॉलीवुड
स्टार्स मूवी की खूब तारीफ कर रहे हैं। ऋतिक रोशन, सुष्मिता सेन, एकता कपूर, मिलिंद सोमन जैसे कलाकारों ने फिल्म की जमकर
तारीफ की थी। वहीं अब स्वरा भास्कर ने आमिर खान और करीना कपूर स्टारर लाल सिंह
चड्डा देखने के बाद आमिर खान के सपोर्ट में ट्वीट किया।
अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘लाल सिंह चड्ढा देख रही हूं। ये मेरे दिल के धागों को बुनती जा रही है। कहना
होगा कि आमिर खान एक बहुत ही हैंडसम सिख बने हैं। साथ ही थोड़ा सा लाल और थोड़ी सी
रूपा मिलकर बहुत क्यूट लग रहे हैं। मोना सिंह ने तो दिल जीत लिया है। मुकेश छाबड़ा
ने कास्टिंग के मामले में गजब का काम किया है।‘ स्वरा का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
बता दें कि आमिर खान, करीना कपूर और नागा चैतन्य स्टारर लाल सिंह चड्ढा
ऑस्कर फिल्म विजेता फॉरेस्ट गंप का हिंदी रीमेक है। ये हॉलीवुड फिल्म विंस्टन
ग्रूम के इसी नाम के नॉवेल पर आधारित थी। इस फिल्म में आमिर खान एक सिख की भूमिका
निभा रहे हैं। मूवी ने सिनेमाघर में रिलीज होने के बाद अब तक कुल 45.83 करोड़
रुपये का ही कारोबार किया है।