'भारत जोड़ो यात्रा' को Swara Bhasker ने बताया सराहनीय, Rahul Gandhi को लेकर कह दी ये बात
बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर हर मुद्दे पर हमेशा खुलकर बात करती हैं। इस बार एक्ट्रेस ने राहुल गांधी के भारत जो़ड़ो यात्रा की जमकर तारीफ की है। साथ ही इसे देश के हालात को देखते हुए सराहनीय बताया है।
स्वरा भास्कर
बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में से है जो अपनी अभिनय से ज्यादा अपनी बेबाकी को
लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। स्वरा हर मुद्दे पर बडी ही बेबाकी से अपनी बात
रखती हैं चाहे फिर वो मुद्दे फिल्मी हो या फिर राजनीति। एक्ट्रेस अपने दिल की बात
बोलने से कभी नहीं कतराती है और जिस वजह से वह कई बार ट्रोलिंग का भी शिकार हो
जाती हैं।
पिछले काफी वक्त से
कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा में हैं। इन दिनों राहुल की यात्रा
दक्षिण राज्यों में जारी है जिसका कांग्रेस और उसके सभी साथी दल मिलकर समर्थन कर
रहे हैं। वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर भी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा
के सपोर्ट में उतर आई हैं। स्वरा ने ट्वीट कर राहुल गांधी की तारीफों के पुल बांधे
हैं।
स्वरा भास्कर ने ट्वीटर
पर एक न्यूज चैनल का एक क्लिप साझा की है जिसमें राहुल गांधी और भारत जोड़ा यात्रा
की बात की जा रही है। वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, ‘जहां श्रेय बाकी
है.. चुनावी हार, ट्रोलिंग, व्यक्तिगत हमले और लगातार
आलोचना अप्रभावी होने के बावजूद, राहुल गांधी न तो सांप्रदायिक बयानबाजी और न ही
सनसनीखेज राजनीति चुनी और ना ही उसके आगे झुके हैं। इस देश की स्थिति को देखते हुए
भारत जोड़ो यात्रा जैसा प्रयास सराहनीय है!’
वैसे ऐसा पहली बार
नहीं है जब स्वरा ने राहुल गांधी की तारीफ की हो। इससे पहले भी स्वरा भास्कर ने ने राहुल गांधी की बारिश में भीगकर भाषण
देने वाली फोटो ट्वीट करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘शानदार शॉट! फोटोग्राफर कौन है? सदियों रहा है दुश्मन दौर ए ज़मां हमारा, कुछ बात है कि हस्ती मिटती नहीं हमारी – वाला
शानदार मोमेंट!! आपके मकसद को और भी पावर राहुल गांधी।‘
बता दें कि भारत जोड़ो
यात्रा फिलहाल तेलंगाना में है और अब राहुल गांधी की ये यात्रा 7 नवंबर से
महाराष्ट्र में एंट्री करने वाली है। वहीं पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान और तेलंगाना
कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्षों में से एक मोहम्मद अजरुद्दीन भी गुरुवार को भारत
जोड़ो यात्रा में शामिल हुए थे। इस यात्रा से लगातार राहुल गांधी की तस्वीरें और
वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रही है।