होमवर्क नहीं करने पर बच्चियों की बेरहमी से पिटाई, स्वाति मालीवाल ने की ट्यूशन टीचर को गिरफ्तार करने की मांग
उत्तरपूर्वी दिल्ली के भलस्वा डेयरी इलाके में होमवर्क नहीं करने पर ट्यूशन टीचर ने छोटी बच्चियों की बेरहमी से पिटाई की। घटना पर दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर शिक्षिका को गिरफ्तार करने की मांग की।
02:38 PM Sep 02, 2022 IST | Desk Team
उत्तरपूर्वी दिल्ली के भलस्वा डेयरी इलाके में होमवर्क नहीं करने पर ट्यूशन टीचर ने छोटी बच्चियों की बेरहमी से पिटाई की। घटना पर दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर उनसे शिक्षिका को गिरफ्तार करने के लिए कहा है।
Advertisement
स्वाति मालीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘नन्हीं सी, आठ और छह साल की बच्चियों को ट्यूशन पढ़ाने वाली उनकी शिक्षिका ने होमवर्क न करने पर कमरे में बंद कर दिया और बेरहमी से मारा पीटा। बच्चियों के शरीर पर आए जख्म के निशान दिल दहला देने वाले हैं।’’ डीसीडब्ल्यू प्रमुख ने लिखा, ‘‘दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर रही हूं। यह शिक्षिका गिरफ्तार होनी चाहिए।’’
जानकारी के मुताबिक, पुलिस से शिकायत में पीड़ित बच्चियों के पिता ने बताया कि वह राजधानी के मुकुंदपुर पार्ट 2 में रहते हैं। उनकी 3 बेटियां हैं, जिसमें से दोनों बड़ी बेटियां, जिनकी उम्र 8 और 6 साल है अपने पड़ोस में रहने वाली एक महिला टीचर के पास ट्यूशन पढ़ने जाती हैं।
बुधवार को जब वो ट्यूशन से वापस लौटकर आईं तो उनके शरीर पर कई निशान थे। पूछने पर उन्होंने बताया कि होमवर्क नहीं करने से नाराज टीचर ने उन्हें डंडे और लात-घूंसों से मारा है, जिसके बाद परिजनों ने दोनों बच्चियों को अस्पताल में भर्ती कराया और आरोपी टीचर के खिलाफ थाने में FIR दर्ज कराई।
Advertisement