स्वाति मोहन ने कहा- बचपन में स्टार ट्रेक देखने के बाद नासा में पहुंचने का तैयार हुआ रास्ता
भारत मूल की स्पेस इंजीनियर स्वाति मोहन ने गुरूवार को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन को बताया कि जब उन्होंने बचपन में स्टार ट्रेक का पहला ऐपिसोड देखा था, तभी उनका नासा में आने का रास्ता खुल गया था।
02:54 PM Mar 05, 2021 IST | Desk Team
भारत मूल की स्पेस इंजीनियर स्वाति मोहन ने गुरूवार को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन को बताया कि जब उन्होंने बचपन में स्टार ट्रेक का पहला ऐपिसोड देखा था, तभी उनका नासा में आने का रास्ता खुल गया था। बता दें कि अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के ‘पर्सेवियरेंस’ रोवर के मंगल की सतह पर सफलतापूर्वक उतरने के अभियान में स्वाति मोहन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। स्वाति ने नासा के मंगल 2020 अभियान में दिशा-निर्देश, दिशा-सूचक और नियंत्रण अभियान का नेतृत्व किया।
Advertisement
पर्सेवियरेंस रोवर 18 फरवरी को मंगल की सतह पर उतरा था। वह जब एक साल की थीं तभी उनका परिवार भारत से अमेरिका आ गया था। स्वाति ने कहा कि अंतरिक्ष के लिए उनकी जिज्ञासा बचपन में तब से शुरू हो गयी थी जब वह लोकप्रिय टीवी शो ‘स्टार ट्रेक’ देखा करती थीं। स्वाति ने डिजिटल माध्यम से बाइडन से बातचीत के दौरान बताया, ‘‘अंतरिक्ष के अद्भुत दृश्यों ने सबसे ज्यादा मेरा ध्यान खींचा और अंतरिक्ष के अन्वेषण के लक्ष्य के इरादे से काम करने लगी।’’ राष्ट्रपति बाइडन ने नासा की टीम को पिछले महीने मंगल पर छह पहिए का रोवर सफलतापूर्वक उतारने के अभियान और अमेरिका का विश्वास बढ़ाने के लिए बधाई दी।
स्वाति ने बताया, ‘‘जैसे-जैसे दिन करीब आ रहे थे हम वाकई बहुत घबराहट महसूस कर रहे थे। अभियान के अंतिम सात मिनट में तो धड़कनें और बढ़ गयी थी। मंगल की सतह पर रोवर के उतरने की पहली तस्वीरें मिलने के बाद जैसे लगा कि कोई सपना पूरा हो गया।’’बाइडन ने मोहन और अभियान से जुड़े नासा के अन्य वैज्ञानिकों की सराहना की। बाइडन ने कहा, ‘‘आपने लाखें बच्चों, अमेरिकी युवाओं के सपनों को पूरा किया। आपकी टीम ने जो काम किया, उससे आपने अमेरिकी लोगों का भरोसा बढ़ाया।’’
Advertisement