Maharashtra New Govt : महाराष्ट्र में 5 दिसंबर को होगा शपथ ग्रहण समारोह, सीएम पर संशय कायम
Maharashtra Govt Formation : महाराष्ट्र में 5 दिसंबर को नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होना है। 4 दिसंबर को बीजेपी विधायक दल की बैठक आयोजित होगी। इसमें मुख्यमंत्री के चयन पर अंतिम फैसला होगा। शिवसेना ने मंत्री पदों के बंटवारे को लेकर मांगें रखी हैं।
Maharashtra Government Updates : महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन के लिए शपथ ग्रहण की तारीख तय हो गई है। यह समारोह 5 दिसंबर को मुंबई स्थित आजाद मैदान में आयोजित होगा। इसकी जानकारी राज्य के प्रोटोकॉल विभाग के अधिकारियों ने दी है। यह समारोह विधानसभा चुनावों के बाद सत्ता परिवर्तन की औपचारिक शुरुआत होगी। शपथ ग्रहण की तारीख तय होने से संकेत मिलता है कि मुख्यमंत्री भाजपा से ही होगा, जो सरकार गठन में प्रमुख भूमिका निभाएगी।
4 दिसंबर को भाजपा के विधायक दल की बैठक
बता दें, भाजपा ने 4 दिसंबर को विधायक दल की बैठक बुलाई है। इसी बैठक में मुख्यमंत्री पद के लिए अंतिम निर्णय लिया जाएगा। बैठक बीजेपी के नेतृत्व में अहम बदलाव को लेकर राजनीतिक हलकों में चर्चा का केंद्र बनी है। पार्टी अपने नेतृत्व विकल्पों पर विचार कर रही। इस बैठक से राज्य की राजनीति में बड़ा उलटफेर होने की संभावना है।
शिवसेना ने मांगा है गृह विभाग
शिवसेना नेता संजय शिरसाट ने कहा कि उनकी पार्टी को सरकार में गृह विभाग मिलना चाहिए। उन्होंने चिंता जताई कि कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को किनारे करने की कोशिश की जा रही। शिरसाट ने कहा कि मंत्री पदों का वितरण न्यायपूर्ण तरीके से होना चाहिए। 29 नवंबर को शिंदे दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने के बाद पैतृक गांव सतारा लौटे थे। बैठकों में यह बात सामने आई थी कि महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री बीजेपी का होगा।
सीएम चयन की जिम्मेदारी बीजेपी की : शिवसेना
बीजेपी और शिवसेना ने सरकार गठन में देरी को लेकर कई वजहें बताई हैं। शिवसेना ने कहा कि वह मुख्यमंत्री के चयन में रुकावट नहीं डाल रही है। अब यह बीजेपी की जिम्मेदारी है। सरकार गठन के बाद मंत्रालयों के बंटवारे को लेकर दोनों पार्टियों के बीच बातचीत जारी है। ऐसे में शपथ ग्रहण समारोह की तारीख की घोषणा ने राजनीतिक अनिश्चितता को बढ़ा दिया है। बता दें, राजनीतिक हलचल के बीच सबकी नजरें 4 दिसंबर की बैठक पर हैं।