Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

स्वीडन ने इटली को हराया, सेनेगल ने विश्वकप का टिकट कटाया

NULL

03:18 PM Nov 11, 2017 IST | Desk Team

NULL

स्टाकहोम: स्वीडन ने फुटबॉल विश्व कप प्लेऑफ मुकाबले के पहले चरण में चार बार की चैम्पियन इटली को 1-0 से हराकर विश्वकप में क्वालीफाई करने की उनकी राह मुश्किल कर दी। वहीं पोलोकवाने में हुए एक अन्य मुकाबले में सेनेगल ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर विश्वकप के लिये क्वालीफाई कर लिया। स्वीडन के लिये स्थापन्न खिलाड़ी जैकब योहानसन ने 61वें मिनट में गोल किया। अगले साल होने वाले विश्वकप में क्वालीफाई करने की उम्मीदों को बरकरार रखने के लिये इटली को अब दूसरे चरण के घरेलू मुकाबले में स्वीडन को हराना होगा।

इटली अगर विश्वकप के लिये क्वालीफाई करने में नाकाम रहती है तो 60 साल में ऐसा दूसरी बार होगा। इससे पहले 1958 में इटली विश्वकप में क्वालीफाई करने में असफल रही थी। वहीं जोहानिसबर्ग के पोलोकवाने में खेले गये मुकाबले में सेनेगल ने इंग्लिश प्रीमियर लीग में खेलने वाले दियाफ्रा साखू और सादियो माने के शानदार खेल के दम पर दक्षिण अफ्रीका को 2-0 से हराकर विश्वकप में जगह पक्की की। सेनेगल के लिये माने के पास पर साखू ने पहला गोल किया जबकि दक्षिण अफ्रीका के आत्मघाती गोल में भी दोनों का हाथ था, यह गोल थामसांक्वा एमखिजे ने किया।

इस जीत से सेनेगल ने ग्रुप डी में पांच अंक की निर्णायक बढ़त बना ली, उसने इससे पहले सिर्फ एक बार 2002 में विश्वकप के लिये क्वालीफाई किया था। होंडुरास के सान पेड्रो सुला में खेले गये एक अन्य मुकाबले में होंडुरास ने ऑस्ट्रेलिया से गोल रहित ड्रा खेला। एशिया-कॉनकैफ प्लेआफ मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के टामी जूरिस दोनों हाफ में गोल करने के मौकों को चूक गये। हालांकि इस ड्रा से ऑस्ट्रेलिया क्वालीफाई करने के करीब पहुंच गया है। दोनों टीमों के बीच बुधवार को दूसरे दौर का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया में खेला जायेगा।

Advertisement
Advertisement
Next Article