फिर पाया गया स्वाईन फ्लू का मरीज
NULL
08:34 PM Jun 19, 2017 IST | Desk Team
जयपुर : राजस्थान में स्वाईन फ्लू रोग पर अंकुश नहीं लग पा रहा है और उदयपुर में आज इसका एक और मरीज पाया गया। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार उदयपुर के एमबीजीएच अस्पताल में भर्ती हरीश (30) की स्वाईन फ्लू रिपोर्ट सकारात्मक पाई गई।
राज्य में इसके अलावा अजमेर, नागौर, श्रीगंगानगर, चुरु तथा कोटा में एक-एक मरीज की स्वाईन फ्लू जांच की गई लेकिन इनमें किसी में यह रोग नहीं पाया गया। विभाग के अनुसार इस वर्ष अब तक 1970 लोगों की स्वाईन फ्लू जांच की गई जिनमें 391लोगों में यह रोग पाया गया और इनमें 57 लोगों की मौत हो चुकी है।
Advertisement
Advertisement