शरीर में ये लक्षण दिखाई देते हैं किडनी फेल होने से पहले
शरीर में अतिरिक्त पानी के अलावा बॉडी में मौजूद हानिकारक और विषाक्त पदार्थों को किडनी बाहर निकालकर खून को साफ करती है। इस व्यस्त और खराब जीवनशैली और गलत खानपान
02:05 PM Dec 30, 2019 IST | Desk Team
शरीर में अतिरिक्त पानी के अलावा बॉडी में मौजूद हानिकारक और विषाक्त पदार्थों को किडनी बाहर निकालकर खून को साफ करती है। इस व्यस्त और खराब जीवनशैली और गलत खानपान की वजह से किडनी से जुड़ी परेशानियां कम उम्र के लोगों में देखने को मिल रही हैं। आगे चलकर यह परेशानियों किडनी फेल होने की वजह बन जाती हैं।
Advertisement
डॉक्टर्स का कहना है कि शरीर में कई तरह के लक्षण किडनी फेल होने से पहले दिखाई देते हैं। अगर किडनी फेल होने से पहले शरीर के इन लक्षणों को पहचान लिया जाए तो इस बीमारी से लोग बच सकते हैं।
शरीर का वजन अचानक से बढ़ना
किडनी खराब होने का एक संकेत शरीर में अचानक से वजन बढ़ जाना और बाकी अंगों में सूजन आना यह होते हैं। इसलिए आपको ध्यान रखना है कि हाथ या पैर और बाकी किसी अंग में कोई सूजन न आए। अगर आपको शरीर के अंगों में सूजन दिखाई दे रही है तो अपने डॉक्टर को जरूर दिखाएं।
खून आना पेशाब के साथ
अगर आपके पेशाब के साथ खून आता है तो यह किडनी खराब होने के संकेतों में से एक होता है। ऐसा होता है तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं।
कम या ज्यादा पेशाब आना
अगर पेशाब आपको बार-बार या कम आता है तो इस बात को आप बिल्कुल नजरअंदाज न करें। दरअसल किडनी के अस्वस्थ होने का भी बार-बार पेशाब आना एक कारण होता है।
दिक्कत होना सांस लेने में
शरीर में ज्यादा पानी किडनी खराब होने से जमा हो जाता है। इसकी वजह से वह पानी फेफड़ांे में जाने लगता है। पानी भरने से फेफड़े सही से काम नहीं करना शुरु होते और ऐसे में सांस लेने की परेशानी व्यक्ति को हो जाती है।
चिड़चिड़ापन आना स्वभाव में
दिमाग में ऑक्सीजन की कमी किडनी के खराब होने से आती है। इस वजह से चिड़चिड़ापन और एकाग्रता व्यक्ति के स्वभाव में आनी शुरु हो जाती है।
Advertisement