सीरिया के राष्ट्रपति असद ने ईरान के शीर्ष नेताओं से की मुलाकात
सीरिया के राष्ट्रपति बसर असद रविवार को एक यात्रा पर ईरान पहुंचे और उन्होंने ईरान के शीर्ष नेताओं से मुलाकात की। ईरान और सीरिया की मीडिया द्वारा यह जानकारी दी गई।
11:46 PM May 08, 2022 IST | Shera Rajput
सीरिया के राष्ट्रपति बसर असद रविवार को एक यात्रा पर ईरान पहुंचे और उन्होंने ईरान के शीर्ष नेताओं से मुलाकात की। ईरान और सीरिया की मीडिया द्वारा यह जानकारी दी गई।
Advertisement
सीरिया में वर्ष 2011 में गृहयुद्ध की शुरुआत के बाद से असद दूसरी बार ईरान की यात्रा पर हैं।
‘नौर न्यूज’ की खबर के मुताबिक, असद ने रविवार को ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामनेई और राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी से मुलाकात की। बाद में असद सीरिया के लिए रवाना हो गए।
ईरान की अर्द्ध सरकारी तसनीम समाचार एजेंसी के मुताबिक बैठक में खामनेई ने असद से कहा कि ‘‘हर कोई अब सीरिया को एक शक्ति के रूप में देखता है। सीरिया का सम्मान और विश्वसनीयता अब पहले से कहीं ज्यादा है।’’
असद ने कहा कि ईरान और सीरिया के बीच मजबूत संबंधों ने मध्य पूर्व में अमेरिकी और इजराइल के प्रभाव के खिलाफ एक कवच के रूप में काम किया। सीरिया की समाचार एजेंसी ‘सना’ के मुताबिक असद ने कहा, ‘‘अमेरिका पहले की तुलना में काफी कमजोर हो गया है।’’
गौरतलब है कि इससे पहले असद ने फरवरी 2019 में ईरान की यात्रा की थी। ईरान को सीरिया का समर्थक माना जाता है। असद के दौरे की पहले से घोषणा नहीं की गई थी।
Advertisement