Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

T-20 WC 2022 : भारतीय क्रिकेट टीम ने प्रैक्टिस से किया इनकार, होटल से 42 KM दूर ग्राउंड, फूड को लेकर भी की शिकायत

ऑस्ट्रेलिया टी20 वर्ल्ड कप 2022 की मेजबानी कर रहा है। 27 अक्टूबर (गुरुवार) को सिडनी में नीदरलैंड्स के साथ होने वाले मुकाबले से पहले भारतीय क्रिकेट टीम की नाराजगी सामने आई है।

09:47 AM Oct 26, 2022 IST | Desk Team

ऑस्ट्रेलिया टी20 वर्ल्ड कप 2022 की मेजबानी कर रहा है। 27 अक्टूबर (गुरुवार) को सिडनी में नीदरलैंड्स के साथ होने वाले मुकाबले से पहले भारतीय क्रिकेट टीम की नाराजगी सामने आई है।

T20 World Cup 2022 : ऑस्ट्रेलिया टी20 वर्ल्ड कप 2022 की मेजबानी कर रहा है। 27 अक्टूबर (गुरुवार) को सिडनी में नीदरलैंड्स के साथ होने वाले मुकाबले से पहले भारतीय क्रिकेट टीम की नाराजगी सामने आई है। होटल से 42 किलोमीटर दूर प्रैक्टिस ग्राउंड और खाने को लेकर टीम इंडिया ने अपनी शिकायत दर्ज कराई है।
Advertisement
बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार ने टीम इंडिया ने प्रैक्टिस से मना कर दिया क्योंकि ग्राउंड होटल से 42 किलोमीटर दूर है। इसके अलावा टीम इंडिया ने ठंडे खाने की शिकायत भी आईसीसी से की है। मंगलवार को प्रैक्टिस सेशन के बाद टीम इंडिया को जो खाना परोसा गया वह अच्छा नहीं था। 
खाने में सिर्फ सैंडविच 
भारतीय खिलाड़ियों को सिर्फ सैंडविच दिया गया। भारतीय टीम ने आईसीसी को यह भी बताया कि सिडनी में अभ्यास सत्र के बाद दिया गया खाना ठंडा और अच्छा नहीं था। दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम मंगलवार (25 अक्टूबर) को प्रैक्टिस सेशन के बाद के खाने के मेन्यू को देखकर बेहद नाराज हो गई।  

IND vs PAK: अर्शदीप और हार्दिक की शानदार गेंदबाजी के बावजूद पाकिस्तान के 8 विकेट पर 159 रन

भारतीय क्रिकेट टीम के कुछ सदस्यों ने अपने होटल के कमरों में भोजन वापस करने का फैसला किया। प्रैक्टिस सेशन के बाद का खाने का मेन्यू लगभग सभी टीमों के लिए समान होता है। भारतीय खिलाड़ियों को गर्म भोजन नहीं दिया जा रहा है, जो कि बीसीसीआई के सूत्रों के अनुसार कड़े प्रैक्टिस सेशन के बाद बेहद जरूरी है।  
Advertisement
Next Article