टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलसरकारी योजनाहेल्थ & लाइफस्टाइलट्रैवलवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

T10 लीग का खिताब युवराज सिंह की टीम मराठा अरेबियंस ने जीता, वॉल्टन ने विस्फोटक पारी

टी10 लीग अबुधाबी में खेली गई है। बता दें कि इसका खिताब भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह की टीम ने जीता है। मराठा अरेबिंयस ने फाइनल में डेक्कन ग्लेडियटर्स

08:43 AM Nov 25, 2019 IST | Desk Team

टी10 लीग अबुधाबी में खेली गई है। बता दें कि इसका खिताब भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह की टीम ने जीता है। मराठा अरेबिंयस ने फाइनल में डेक्कन ग्लेडियटर्स

टी10 लीग अबुधाबी में खेली गई है। बता दें कि इसका खिताब भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह की टीम ने जीता है। मराठा अरेबिंयस ने फाइनल में डेक्कन ग्लेडियटर्स को 8 विकेट से हरा दिया। मराठा अरेबियंस के सलामी बल्लेबाज चाडविक वाल्टन ने 51 रनों की पारी और कप्तान ड्वेन ब्रावो ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट मात्र 16 रन देकर हासिल किए। 
Advertisement
दोनों खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की वजह से टीम ने फाइनल मैच जीता। ग्लेडियटर्स के कप्‍तान शेन वॉटसन हैं और पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 87 रन 8 विकेट के नुकसान पर 10 ओवर में बनाए। अरेबियंस ने इस लक्ष्य को 7.2 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर हासिल करके जीत दर्ज की। 
मराठा अरेबियंस ने फाइनल मैच में टाॅस जीतकर डेेक्कन ग्लेडिएटर्स को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। शुरूआती ओवर में ही शेन वॉटसन की टीम के 4 विकेट सिर्फ 34 रनों में गिर गए। शेन वॉटसन खुद 1 रन बनाकर पहले ही ओवर में आउट हाे गए। वॉटसन के अलावा मैच में डैन लॉरेंस और कायरन पोलार्ड कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। 
कसुन रजीता ने पोलार्ड को आउट किया तो वहीं ड्वेन ब्रावो ने लॉरेंस को अपना शिकार बनाया। मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज भनुका राजपक्षा ने 23 रन और आसिफ खान ने 25 रन बनाए जिसकी बदौलत टीम 87 रन का लक्ष्य बना पाई।
 
अरेबियंस के सलामी बल्लेबाज क्रिस लिन और  चाडविक वाल्टन ने शानदार शुरुआत दी। चाडविक वाल्टन ने नाबाद 51 रनों की पारी खेली। 3.6 ओवर में पहले विकेट के लिए दोनों बल्लेबाजों के बीच 56 रनों की साझेदारी हुई। क्रिस लिन ने 16 रन 10 गेंदों में बनाए और उस दौरान उन्होंने दो छक्के लगाए। वहीं वाल्टन ने भी ग्लेडियटर्स की जीत की पूरी उम्मीद पर पानी फेर दिया। 
अपनी टीम को जीत आठवें ओवर में चाडविक वाल्टन ने छक्का लगाकर दिलाई। मैच में नाबाद अर्धशतकीय पारी के लिए चाडविक वाल्टन को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया। 
Advertisement
Next Article