Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

भारत को बारिश की वजह से मिला 6 ओवर में 48 रनों का नया लक्ष्य

NULL

06:58 PM Oct 07, 2017 IST | Desk Team

NULL

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला एमएस धोनी के गृह नगर रांची के जेएससीए स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 18.4 ओवर में 8 विकेट गंवा कर 118 रन बनाये, इसके तुरंत बाद बारिश की वजह से वही मैच थम गया। एडम जाम्पा (4 रन) और एंड्रू टाय (0 रन) क्रीज पर थे। अब भारत को नया लक्ष्य मिला है जिसमे 6 ओवर में भारत को 48 रन बनाने है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी-20 सीरीज का पहले मैच मैं आज भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है । आपको बता दे कि टी-20 सीरीज का पहला मैच अब से कुछ ही देर में झारखंड क्रिकेट संघ (JCA) अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों की कोशिश जीत के साथ सीरीज की शुरुआत करने की होगी।

बता दे कि ऑस्ट्रेलिया को अपनी सरजमीं पर पांच मैचों की वनडे सीरीज में हराकर नंबर वन टीम बनने वाली भारतीय टीम टी20 सीरीज में भी जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी। ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच 13 टी20 मैच खेले गए हैं । हांलाकि , इन सबके बीच मौसम का मिजाज पलटा तो बारिश से मजा किरकिरा हो सकता है। भारतीय टीम ने 5 मैचों की वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से हराया था।

दोनों टीमें : –

भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, मनीष पांडे, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, आशीष नेहरा और अक्षर पटेल।

ऑस्ट्रेलिया : डेविड वार्नर (कप्तान), जेसन बेहरेनडोर्फ, डेन क्रिस्टियन, नाथन कल्टर-नाइल, पैट कमिंस, एरॉन फिंच, ट्रेविस हेड, मोइजेज हेनरिक्स, ग्लेन मैक्सवेल, टिम पेन (विकेटकीपर ), केन रिचर्डसन, एडम जाम्पा।

Advertisement
Advertisement
Next Article