T20 World Cup : एक खिलाड़ी जिसने पाकिस्तान के जबड़े से छीन लिया वर्ल्ड कप फाइनल का टिकट
07:00 AM Jun 02, 2024 IST | Ravi Kumar
आप सभी जानते हैं की विराट कोहली कई बार पाकिस्तान का घमंड चूर किया है लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में जैसे विराट कोहली पाकिस्तान के लिए अकेले एक पूरी सेना के समान है वैसे ही अन्य देशों के भी कुछ खिलाड़ी ऐसे रहे हैं जो हमेशा पाकिस्तानी टीम पर भारी पड़े हैं। 2 दिन बाद क्रिकेट का सबसे बड़ा कार्निवल शुरू होना है। वर्ल्ड टी20 का यह 9वाँ आयोजन इस बार वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में होगा।
HIGHLIGHTS
- 2 जून 2024 से T20 World Cup की शुरुआत होने वाली है।
- पाकिस्तान ने 2009 में जीता था टी20 वर्ल्ड कप
- 2010 वर्ल्ड टी20 सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के मुंह से छीनी जीत
Advertisement
इसी कड़ी में हम लेकर आए हैं आपके लिए एक ऐसे मैच की कहानी, T20 World Cup के एक ऐसे मैच की कहानी, जिसे भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान आज भी भुलाना चाहते हैं ।
बात हैं 14 मई 2010 की, इस विश्व कप का मेजबान भी वेस्टइंडीज था। 2009 का विश्व कप जीतकर पाकिस्तान डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर अपने खिताब की रक्षा कर रहा था। पाकिस्तान की टीम इस बार भी शानदार क्रिकेट खेलते हुए आ रही थी और सेमीफाइनल में पहुंच गई थी जहां उनके सामने थी क्रिकेट इतिहास की सबसे खतरनाक टीम ऑस्ट्रेलिया। यह मैच वेस्टइंडीज के ग्रॉस इस्लेट ग्राउंड पर खेला गया। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बोर्ड पर 191 रन टांग दिए। ऐसा लगने लगा था की पाकिस्तान की टीम आसानी से जीत जाएगी। लेकिन हम सब जानते हैं पाकिस्तान को जश्न मनाने की जल्दी बहुत रहती है और इसके लिए वो मैच के खत्म होने का इंतज़ार तक नही करते। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मैच के दौरान संघर्ष करते नजर आए और एक समय 17.1 ओवर में टीम 144 रन पर 7 विकेट गिर गए थे। ऑस्ट्रेलिया को 17 गेंद पर 48 रन की जरूरत थी। पाकिस्तान अपनी जीत तय मान चुका था लेकिन इस बार उनकी किताब में एंट्री हुई मिस्टर क्रिकेट की यानि की माइकल हसी की। हसी ने पहले सईद अजमल जो की उस समय पाकिस्तान और वर्ल्ड के नंबर 1 स्पिन गेंदबाज माने जाते थे उनके फेंके गए 18वें ओवर में 14 रन बटोर लिए। जबकि पारी का 19वाँ ओवर डालने आए मोहम्मद आमिर के ओवर में हसी ने 16 रन बटोर लिए। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया को 18 रन की जरूरत थी। एक तरफ थे पाकिस्तान के सईद अजमल और दूसरी तरफ थे माइकल हसी।
तो चलिए अब आपको बताते हैं उस ओवर की दास्तां जिसमे पाकिस्तान अपने घुटनों पर आ गया। 6 गेंद पर 18 की जरूरत थी, मिचेल जॉनसन ने पहली ही बॉल पर सिंगल लेकर स्ट्राइक हसी को दे दी। ऐसे में हसी ने सईद अजमल की गेंद पर लगातार पहले 2 छक्के लगाते हुए ऑस्ट्रेलिया को लक्ष्य के करीब पहुंचाया फिर चौका लगाकर स्कोर बराबर किया और पांचवी गेंद पर छक्का लगाकर मैच खत्म कर दिया, इसी के साथ पाकिस्तान टूर्नामेंट से सीधा बाहर हो गया।
यह मैच आज भी दर्शक हसी की उस खतरनाक बैटिंग के लिए बहुत याद करते हैं। खुद अजमल ने भी माना था कि वह हसी का दिन था। माइकल हसी को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया था। अब आप हमे बताइए कि क्या आपने यह मैच लाइव देखा था या फिर नही।
Advertisement