Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

T20 WC: पहली बार अमेरिका में खेला जाएगा T20 वर्ल्ड कप, 20 टीमें करेंगी शिरकत

2024 में होने वाली टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी अमेरिका और वेस्टइंडीज को मिली है।

04:26 PM Apr 11, 2022 IST | Desk Team

2024 में होने वाली टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी अमेरिका और वेस्टइंडीज को मिली है।

इस साल ऑस्ट्रेलिया में T20 वर्ल्ड कप खेला जाना है और इसके बाद 2024 में होने वाली टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी अमेरिका और वेस्टइंडीज को मिली है। रविवार को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानि ICC की बैठक हुई थी और इसी बैठक में ये ऐतिहासिक फैसला लिया गया है। अमेरिका और वेस्टइंडीज को मेजबान देश होने की वजह से सीधे एंट्री मिलेगी। जहाँ अमेरिका की टीम पहली बार क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट के वर्ल्ड कप में खेलेगी।
Advertisement
मीडिया रिपार्ट के मुताबिक इस वर्ल्ड कप में पहली बार 20 टीमें भाग लेंगी। इनमें से 12 टीमों को डायरेक्ट एंट्री मिलेगी। इसमें ऑस्ट्रेलिया में इस साल होने वाली टी-20 वर्ल्ड कप की टॉप-8 टीमों को डायरेक्ट एंट्री दी जाएगी। अमेरिका और वेस्टइंडीज को मेजबान होने की वजह से सीधा प्रवेश मिलेगा। वहीं बाकी की 2 टीमों का फैसला इस साल 14 नवंबर तक टॉप रैंकिंग में रहने वाली टीमों के आधार पर होगा।
वहीं वेस्टइंडीज टीम अगर इस साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के टॉप-8 में शामिल रहती है तो फिर रैंकिंग के आधार पर टॉप-2 की जगह टॉप-3 टीमों को डायरेक्ट जगह दी जायगी। जबकि बाकी की आठ अन्य टीमों का फैसला रीजनल क्वालिफायर्स के आधार पर किया जाएगा। एशिया, अफ्रीका और यूरोप की टॉप-2 टीमें वर्ल्ड कप में खेलेंगी जबकि, अमेरिका और ईस्ट एशिया पेसिफिक की एक-एक टीम को इसमें भाग लेने का मौका मिलेगा।
Advertisement
Next Article