टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलसरकारी योजनाहेल्थ & लाइफस्टाइलट्रैवलवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

अपनी फिल्म ‘दोबारा’ को बायकॉट करने की अपील करते दिखी तापसी पन्नू, जानें पूरा मामला

एक बार फिर एक्ट्रेस से जब लाल सिंह चड्ढा और रक्षाबंधन के बायकॉट पर सवाल किया गया तो तापसी ने अजीबोगरीब सा जवाब देकर इस सवाल से भी अपना पल्ला झाड़ लिया।

05:20 PM Aug 08, 2022 IST | Desk Team

एक बार फिर एक्ट्रेस से जब लाल सिंह चड्ढा और रक्षाबंधन के बायकॉट पर सवाल किया गया तो तापसी ने अजीबोगरीब सा जवाब देकर इस सवाल से भी अपना पल्ला झाड़ लिया।

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी
पन्नू इन दिनों अपनी फिल्म दोबारा के प्रमोशन में बिजी है। हाल ही में एक्ट्रेस से
करण जौहर के पॉपुलर शो कॉफी विद करण में क्यों नहीं बुलाया ये पूछा गया तो
एक्ट्रेस ने बहुत ही फनी सा जवाब देकर सवाल को इग्नोर कर दिया। अब एक बार फिर
एक्ट्रेस से जब लाल सिंह चड्ढा और रक्षाबंधन के बायकॉट पर सवाल किया गया तो तापसी
ने अजीबोगरीब सा जवाब देकर इस सवाल से भी अपना पल्ला झाड़ लिया।

अपनी फिल्म को बायकॉट करने
की रिएक्स्ट करते दिखी तापसी-

Advertisement

एक इंटरव्यू में तापसी
पन्नू से पूछा गया
सोशल मीडिया पर
आमिर खान की
लाल सिंह चड्ढा
और अक्षय कुमार की रक्षाबंनका सोशल मीडिया
पर बायकॉट हो रही है। दोनों की फिल्मों के बायकॉट से जुडे हैशटैग इंटरनेट पर ट्रेंड
कर रहे हैं। क्या इससे आपको अपनी फिल्म को लेकर चिंता होती है
? इस सवाल का जवाब देते हुए तापसी ने कहा कि उनकी
फिल्म
दोबाराका बायकॉट होनी चाहिए। और सभी से वो अपील करती
हैं कि उनकी फिल्म का बहिष्कार करें। जब आमिर खान और अक्षय कुमार का बायकॉट हो
सकता है
, तो मैं भी उस लीग में
शामिल होना चाहूंगी

वहीं, फिल्म के डायरेक्टर
अनुराग कशयप ने भी बायकॉट करने की मांग की है
। उन्होंने कहा- उन्हें ट्विटर पर ट्रेंड न करने के लिए छोड़ दिया गया और वो चाहते हैं कि #BoycottKashyap
ट्रेंड करे। बता दें कि तापसी की फिल्म 19 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।

कॉफी विद करण 7 में क्यों
नहीं दिखी तापसी- 

एक प्रमोशनल इवेंट
के दौरान जब तापसी पन्नू सवाल पूछा गया कि उन्हें करण के शो में क्यों नहीं बुलाया
गया
? जवाब देते हुए अभिनेत्री
ने मजाक में कहा कि उनकी सेक्स लाइफ बहुत इंट्रस्टिंग नहीं है कि उन्हें
कॉफी विद करणमें इनवाइट किया जा सके। बता दें कि अब तक कॉफी विद करण
सीजन
7 के अभी तक के जितने
एपिसोड स्ट्रीम हुए उनमें करण सभी स्टार्स ने उनकी सेक्स लाइफ से जुड़े सवाल करते
दिखे हैं। शो के कई प्रोमो वीडियोज में भी सेलेब्स अपनी सेक्स लाइफ पर खुलकर बात
करते नजर आए थे।

Advertisement
Next Article