For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

तापसी पन्नू ने पैपराजी को देख फिर खोया अपना आपा, यूजर्स बोले- 'दूसरी जया बच्चन'

तापसी पन्नू का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक बार फिर वह पैपराजी पर भड़कती दिख रही हैं। इस बार उनका तेवर देखकर लोगों ने उन्हें ‘दूसरी जया बच्चन’ तक कह दिया है।

04:01 PM Oct 27, 2022 IST | Desk Team

तापसी पन्नू का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक बार फिर वह पैपराजी पर भड़कती दिख रही हैं। इस बार उनका तेवर देखकर लोगों ने उन्हें ‘दूसरी जया बच्चन’ तक कह दिया है।

तापसी पन्नू ने पैपराजी को देख फिर खोया अपना आपा  यूजर्स बोले   दूसरी जया बच्चन

बॉलीवुड एक्ट्रेस
तापसी पन्नू ने अपनी दमदार एक्टिंग के बदौलत इंडस्ट्री में खास जगह बनाई है। इन
दिनों एक्ट्रेस आए दिन सुर्खियों में बनी हुई है मगर इस बार वह अपनी किसी फिल्म के
लिए नहीं बल्कि किसी और वजह से चर्चा में छाई हुई है। पिछले काफी दिनों से तापसी
और पैपराजी के बीच खटपट देखने को मिल रही है।

Taapsee Pannu blasts reporter at event: 'Phir bolege actors ko tameez nahi  hai' | Bollywood - Hindustan Times

जहां कभी वह पेप्स
पर भड़ती तो कभी उनसे प्यार से बात करती दिखाई देती हैं। हालांकि इन सबके बीच सोशल
मीडिया पर तापसी पन्नू का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और जिसमें वह पैपराजी
पर भड़कती दिख रही हैं। इसी के साथ तापसी उन्हें जबरदस्ती फोटो क्लिक करने से मना
करती दिखाई दे रही हैं।

Scoop: Jaya Bachchan Returns To Acting After 7 Years, For The First Time In  Marathi

तापसी का वायरल
वीडियो एक पैपराजी अकाउंट से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। वीडियो में पैपराजी
पहले तापसी को दीवाली की बधाई देते है जिस पर एक्ट्रेस भी उन्हें विश करती हैं।
मगर जैसे ही वह अपनी कार में बैठने लगती है वैसे ही पेप्स फोटो क्लिक करने के लिए उनकी
कार के दरवाजे को ब्लॉक करके खड़े हो जाते है।

पैपराजी की इस हरकत
से तापसी भड़क जाती है और उनसे कहती है कि ऐसा मत करो, ऐसा मत करो। सोशल मीडिया पर तापसी का
यह वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर जहां तापसी के फैंस उनका
सपोर्ट करते दिख रहे हैं। वहीं कुछ लोग तापसी पन्नू की तुलना जया बच्चन से कर रहे
हैं।

तापसी का ऐसे पैपराजी
पर भड़कना लोगों को रास नहीं आया है वो जमकर एक्ट्रेस को ट्रोल कर रहे हैं। एक
यूजर ने कॉमेंट में लिखा, बकवास एक्टर, बकवास बिहेवियर। दूसरे यूजर ने लिखा, दूसरी जया बच्चन
बन रही है। वहीं तापसी का सपोर्ट करने वाले लोगों का कहना है कि पैपराजी को अपनी लिमिट पता होनी चाहिए।

 

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×