टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलसरकारी योजनाहेल्थ & लाइफस्टाइलट्रैवलवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

तापसी पन्नू और पैपराजी के बीच हुई गंंदी बहस, एक्ट्रेस ने तंज कसते हुए कहा- एक्टर ही हमेशा गलत होता है

एक्ट्रेस तापसी पन्नू हाल ही अपनी फिल्म ‘दोबारा’ के प्रोमोशनल इवेंट में देरी से पहुंचीं। वह फोटो क्लिक करवाने के बजाय अंदर चली गईं। इसी बात पर जब पपाराजी ने तापसी पन्नू को टोका तो उनकी आपस में तगड़ी बहस हो गई।

10:47 AM Aug 09, 2022 IST | Desk Team

एक्ट्रेस तापसी पन्नू हाल ही अपनी फिल्म ‘दोबारा’ के प्रोमोशनल इवेंट में देरी से पहुंचीं। वह फोटो क्लिक करवाने के बजाय अंदर चली गईं। इसी बात पर जब पपाराजी ने तापसी पन्नू को टोका तो उनकी आपस में तगड़ी बहस हो गई।

तापसी पन्नू इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म दोबाराको लेकर काफी चर्चा में हैं। अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी ये फिल्म 19
अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। तापसी पन्नू अपनी फिल्म को लेकर
जोर-शोर से प्रमोशन भी कर रही हैं। हाल ही में एक वीडियो सामने आया है
, जिसमें तापसी पन्नू की पैपराजी से बहस करती दिखाई दे रही है। यह वीडियो
इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Advertisement

दरअसल, बीते दिन तापसी अपनी फिल्म के प्रमोशनल इंवेट में पहुंची थीं। जहां पैपराजी दो-तीन घंटे से उनका इंतजार कर रहे थे। तापसी पन्नू जैसे
ही वेन्यू पर पहुंचीं
, वह सीधे अंदर जाने लगीं। लेकिन तभी पैपराजी
उन्हें रुकने के लिए कहने लगी। लेकिन तापसी सीधे वेन्यू के अंदर जाने लगी। जिस पर
पैपराजी कहने लगी कि वो उनका काफी देर से इंतजार कर रहे हैं।

एक पैपराजी अकाउंट से तापसी का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। वीडियो
में पैपराजी तापसी से कह रहे हैं कि वो उनके लिए रुके हैं
, इसके जवाब में अभिनेत्री कहती हैं कि पैपराजी को उन्होंने नहीं रोका है। आगे
उन्होंने कहा
आप मुझसे तमीज से बात करिए मैं भी आपसे तमीज से
बात करूंगी आप अपना काम कीजिए मैं अपना काम कर रही हूं

तापसी पन्नू ने कहा कि अभी कैमरा मेरे
ऊपर है
, इसीलिए मैं ही गलत लग रही
हूं
, कैमरा आपके ऊपर होता तो
पता चलता कि कौन किस तरीके से बात कर रहा है
। उन्होंने पैपराजी पर तंज कसते हुए कहा कि हमेशा वो ही सही
होते हैं और एक्टर गलत होता है। जिसके बाद एक्ट्रेस ने गुस्से में पेप्स से कहा
लीजिए फोटो लीजिए।

बता दें कि तापसी की
फिल्म
दोबारास्पैनिश फिल्म मिराजका रीमेक है। इस
फिल्म में तापसी और अनुराग की जोड़ी एक बार फिर साथ काम कर रहे हैं। इससे पहले
दोनों ने फिल्म मनमर्ज़ियाँ में साथ काम किया था। इस फिल्म अभिषेक बच्चन और विक्की
कौशल लीड रोल में थे। फिल्म में तापसी की एक्टिंग को खूब सराहा गया था।

Advertisement
Next Article