राम मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण अभियान शुरू, राष्ट्रपति ने दान किए 5 लाख रुपए
राष्ट्रपति कोविंद ने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरी महाराज और विश्व हिंदू परिषद के कार्याध्यक्ष आलोक कुमार ने राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से मुलाकात की।
02:40 PM Jan 15, 2021 IST | Desk Team
Advertisement
अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण अभियान की आज से शुरुआत हो गई है। अभियान की शुरुआत में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सबसे पहले दान दिया है। वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक लाख रुपये का चंदा दिया।
Advertisement
राष्ट्रपति कोविंद ने शुक्रवार को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरी महाराज और विश्व हिंदू परिषद के कार्याध्यक्ष आलोक कुमार ने राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से मुलाकात की। मंदिर निर्माण के लिए अहमदाबाद के हीरा कारोबारी गोविंदभाई ढोढाकिया ने 11 करोड़ रुपये का चंदा दिया है।
Advertisement
UP विधान परिषद चुनाव : BJP ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, पूर्व IPS AK शर्मा को बनाया प्रत्याशी
मंदिर निर्माण के लिए आज से चंदा अभियान शुरू हो गया है। इस अभियान के तहत पांच लाख से ज्यादा गांवों में बारह करोड़ से ज्यादा परिवारों से संपर्क साधा जाएगा। राम मंदिर ट्रस्ट की ओर से कहा गया था कि राम मंदिर निधि समर्पण अभियान जनता की स्वेच्छा से मंदिर के निर्माण के लिए समर्पित भाव से दान लिया जाएगा।
स्वेच्छा से दान करने वालों के लिए कूपन छापे जाएंगे। ये कूपन 10 रुपये, सौ रुपये और एक हजार रुपये के होंगे। 100 रुपयों के कूपन आठ करोड़ की संख्या में, 10 रुपये के कूपन 4 करोड़ की संख्या में और हजार रुपये के कूपन 12 लाख की संख्या में छापे जाएंगे. दान की राशि के अनुसार ही रसीद दी जाएगी। सभी कूपन बंटने से 960 करोड़ रुपये जमा हो सकेंगे।
Advertisement

Join Channel