'सस्ती कॉपी' वाले कमेंट पर तापसी पन्नू ने खोला कंगना और रंगोली के खिलाफ मोर्चा, ऐसा दिया जवाब
हाल ही में अक्सर विवादों में रहने के लिए मशहूर कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने तापसी पन्नू को कंगना की सस्ती कॉपी कह दिया।
10:06 AM Jul 22, 2019 IST | Ujjwal Jain
Advertisement
अक्सर बॉलीवुड अभिनेत्रियां विवादों से दूर रहने की कोशिश करती है क्योंकि कंट्रोवर्सी में उलझकर इस इंडस्ट्री में टिकना काफी मुश्किल हो जाता है। हाल ही में अक्सर विवादों में रहने के लिए मशहूर कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने तापसी पन्नू को कंगना की सस्ती कॉपी कह दिया।
Advertisement
Advertisement

Advertisement
इस कमेंट पर तापसी के करीबी लोग और दोस्त भड़क उठे और रंगोली को उसी की भाषा में जवाब देने की बात कहने लगे पर तापसी ने इस कमेंट को बेहद ठन्डे दिमाग से लिया और इस विवाद को ज्यादा बढ़ाया नहीं।

हालांकि तापसी पन्नू का पक्ष लेते हुए निर्देशक अनुराग कश्यप ने जरूर ट्वीट कर रंगोली को झाड़ा था। एक इंटरव्यू में रंगोली ने खुलासा किया कि उन्होंने तापसी को सस्ती कॉपी इसलिए कहा क्योंकि उन्होंने कंगना के बारे में कमेंट किया था की उन्हें ‘डबल फ़िल्टर’ की जरुरत है।

अब तापसी पन्नू ने एक इंटरव्यू के दौरान कंगना और उनकी बहन को जवाब दिया है। तापसी का कहना है की उनके दोस्तों ने कंगना और रंगोली को जवाब देने के लिए कहा था पर इस बिना वजह की लगाईं में नहीं पड़ना चाहती। साथ ही तापसी ने ये भी कहा कि रंगोली और कंगना उनके खिलाफ नेपोटिस्म का कार्ड नहीं खेल सकती।

तापसी पन्नू का कहना है कि, ” मैं नहीं चाहती में इस विवाद को बढ़ावा दूं , मैं आज बॉलीवुड में जिस मुकाम पर हूँ अपनी मेहनत से हूं और मैंने कामयाबी हासिल करने के लिए बहुत स्ट्रगल किया है।

तापसी पन्नू ने तीखा कमेंट करते हुए कहा, ” मुझे नहीं पता था की कर्ली बाल होना किसी का कॉपीराइट है , मैं इसी के साथ पैदा हुई थी और ईमानदार राय रखती हूँ। में इसके लिए किसी से माफ़ी नहीं मांग सकती। और रही बात सस्ती कॉपी की तो कंगना बॉलीवुड की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली अभिनेत्री है तो इस लिहाज से मैं सस्ती हो सकती हूं।

तापसी ने अपने डबल फ़िल्टर वाले कमेंट पर रौशनी डालते हुए कहा वो कमेंट मैंने नेगेटिव तरीके में नहीं कहा था। मुझे टारगेट करना समझ से बाहर है और शायद यही वजह है की रंगोली का कमेंट उन्ही पर बैक फायर हो गया। आपको बता दें ये विवाद तब शुरू हुआ जब तापसी ने सोशल मीडिया पर कंगना की फिल्म ‘जजमेंटल है क्या’ के ट्रेलर की तारीफ में ट्वीट किया था।


Join Channel