Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

तारक मेहता फेम पलक सिंधवानी का आर्थिक तंगी पर छलका दर्द, 2 हजार रुपये बचाने के लिए बदले घर

हाल ही में तारक मेहता फेम सोनू यानी एक्ट्रेस पलक सिंधवानी ने अपने बुरे दौर को याद किया है। एक्ट्रेस ने मुंबई में अपने शुरुआती दौर में होने वाली आर्थिक मुश्किलों के बारे में बताया। उन्होंने खुलासा किया कि वे कैसे 2 हजार रुपये बचाने के लिए घर बदलती थीं।

12:20 PM Jul 22, 2022 IST | Desk Team

हाल ही में तारक मेहता फेम सोनू यानी एक्ट्रेस पलक सिंधवानी ने अपने बुरे दौर को याद किया है। एक्ट्रेस ने मुंबई में अपने शुरुआती दौर में होने वाली आर्थिक मुश्किलों के बारे में बताया। उन्होंने खुलासा किया कि वे कैसे 2 हजार रुपये बचाने के लिए घर बदलती थीं।

कई बार हम अंदाज़ा लगाने में फेल हो जाते है कि एक एक्टर किन मुश्किलों का सामना कर रहा होगा। उस पर कितना प्रेशर होगा या वो आर्थिक तंगी से भी जूझ सकता है। लेकिन सच ये है कि एक एक्टर की ज़िन्दगी उतनी भी आसान नहीं होती जितनी टीवी पर नज़र आती है। हाल ही में तारक मेहता फेम सोनू यानी एक्ट्रेस पलक सिंधवानी ने भी अपने ऐसे ही बुरे दौर को याद किया है। 
Advertisement
एक्ट्रेस ने मुंबई में अपने शुरुआती दौर में होने वाली आर्थिक मुश्किलों के बारे में बताया। उन्होंने खुलासा किया कि वे कैसे 2 हजार रुपये बचाने के लिए घर बदलती थीं। पलक ने यह भी बताया कि वे लॉकडाउन के दौरान एक यूट्यूब चैनल लॉन्च करना चाहती थीं, पर ऐसा नहीं कर सकीं। वे उस समय जिस घर में रह रही थीं, वह अच्छी हालत में नहीं था। 
पलक सिंधवानी ने कहा, ‘मुझे याद है कि मैंने जब ऐड में काम करना शुरू किया था, तब पापा को नहीं बताया था। मेरे पापा के दोस्त ने उन्हें बताया कि उन्होंने मुझे एक ऐड में देखा था। मेरी मां ने उन्हें समझाया कि मैं ऐसा कुछ नहीं कर रही हूं, जिससे उन्हें परेशान होना चाहिए।’
एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘उन्होंने पापा को बताया कि मैं पॉकेट मनी के लिए ऐसा कर रही थी और मैं कुछ गलत नहीं कर रही हूं। वे आखिरकार समझ गए, क्योंकि मैं अपनी पढ़ाई और काम में संतुलन बिठाने में सफल थी।’ पलक ने आगे कहा, ‘जब मैंने अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया, तब TMKOC से जुड़े मुझे छह-सात महीने हो गए थे। उस समय मैं 1 बीएचके अपार्टमेंट में रहती थी। जब मैं कॉलेज में थी तो पीजी में ही रहती थी।’
‘शो मिलने के बाद, हम 1 बीएचके में शिफ्ट हो गए, मैंने अपने भाई के साथ इस पर बात की और उनसे कहा कि अब मेरे पास एक शो है, हम किराया दे सकते हैं। एक फ्लैट हमें अपने बजट में मिल गया और मैं अपने भाई और माता-पिता के साथ वहां शिफ्ट हो गई। मेरा भाई भी एक एक्टर है। लिविंग रूम बहुत छोटा था और उस दौरान लॉकडाउन हुआ था, इसलिए मैं अपना यूट्यूब चैनल शुरू करना चाहती थी। मेरे हाथ में कुछ नहीं था, साथ ही मुझे कोई जानकारी नहीं थी। हमारा घर ऐसी हालत में था, जिसे मैं कैमरे पर दिखा नहीं सकती थी।’
Advertisement
Next Article