तबरेज शम्सी ने शिखर धवन को आउट करने के बाद जूता कान पर लगाकर दिया ये इशारा, फोटो वायरल
बीते रविवार भारत और साउथ अफ्रीका के बीच में 3 टी20 मैचों की सीरीज का अंतिम और तीसरा मैच खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन
07:29 AM Sep 23, 2019 IST | Desk Team
बीते रविवार भारत और साउथ अफ्रीका के बीच में 3 टी20 मैचों की सीरीज का अंतिम और तीसरा मैच खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 36 रनों की पारी 25 गेंदों में खेली। धवन ने अपनी इस पारी में चार चौके और दो छक्के भी जड़े थे।
Advertisement
साउथ अफ्रीका के स्पिन गेंदबाज तबरेज शम्सी की लगातार दो गेंदों पर शिखर धवन ने दो छक्के जड़े थे। हालांकि उसके बाद शम्सी ने ही धवन को आउट किया। शम्सी ने जैसे ही धवन को आउट किया वैसे ही मैदान पर वह अनोखे अंदाज में जश्न मनाते हुए दिखाई दिए। सोशल मीडिया पर शम्सी की यह तस्वीर जमकर वायरल हो रही है।
धवन को आउट करने के बाद शम्सी ने कान पर अपना एक जूता लगा लिया और ऐसे दिखाने लगे कि वह किसी को फोन कर रहे हैं। भारत के खिलाफ इस मैच में चार ओवर में 23 रन देकर शम्सी ने धवन का एक विकेट अपने नाम किया।
जबकि इस मैच में भारतीय टीम की तरफ से शिखर धवन ने सबसे ज्यादा रन बनाए। साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे मैच में भारत ने 134 रन 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर बनाए। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका ने 16.5 ओवर में 140 रन 1 विकेट के नुकसान पर बनाकर यह मैच अपने नाम किया।
साउथ अफ्रीका की तरफ से कप्तान क्विंटन डिकॉक ने नाबाद 79 रनों की पारी 52 गेंदों में खेली। वहीं टेम्बा बवुमा ने भी नाबाद 27 रनों की पारी खेली। वहीं भारत की तरफ से दीपक चाहर ने इकलौता विकेट लिया।
तीन मैचों की सीरीज का अंतिम मैच साउथ अफ्रीका ने जीतकर सीरीज को 1-1 की बराबरी पर कर दिया। बता दें कि सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था। 2 अक्टूबर से भारत और साउथ अफ्रीका के बीच में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज शुरु होनी है। पहला टेस्ट मैच विशाखापट्टनम में 2 अक्टूबर को खेला जाएगा।
Advertisement