For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

12 साल बाद हॉलीवुड में फिर से धमाल मचाएंगी Tabu, ऑस्कर विनिंग फ्रेंचाइजी Dune में करेंगी काम

11:34 AM May 15, 2024 IST | Priya Mishra
12 साल बाद हॉलीवुड में फिर से धमाल मचाएंगी tabu  ऑस्कर विनिंग फ्रेंचाइजी dune में करेंगी काम

बॉलीवुड में Tabu ने अपने फिल्मी करियर में कई बेहतरीन फिल्में की हैं। तब्बू एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं और अब वह अपने अभिनय का जलवा बॉलीवुड ही नहीं हॉलीवुड में भी बिखेरने के लिए तैयार हैं। बता दें तब्बू का पिछला हॉलीवुड प्रोजेक्ट 'लाइफ ऑफ पाई' 2012 में रिलीज हुआ था। इस फिल्म में तब्बू के साथ इरफान खान, आदिल हुसैन और सूरज शर्मा ने भी काम किया था। अब खबर आ रही है कि लेटेस्ट हॉलीवुड टीवी सीरीज 'ड्यून' के लिए तब्बू को अप्रोच किया गया है

  • 12 साल बाद तब्बू की हॉलीवुड में वापसी होने जा रही है तब्बू
  • हॉलीवुड टीवी सीरीज 'ड्यून' के लिए तब्बू को किया गया है अप्रोच

मीडिया रिपोर्ट की मने तो हालही में आई जानकारी के मुताबिक हॉलीवुड ऑस्कर विनिंग फिल्म फ्रैंचाइजी 'ड्यून' का प्रीक्वल बनने जा रहा है। इस फिल्म में तब्बू को कास्ट किया गया। Dune की कहानी फिल्म में दिखाए गए इवेंट्स से पहले की होगी। ये पूरी कहानी एक वेब सीरीज में दिखाई जाएगी। इससे पहले तब्बू हॉलीवुड के दो बड़े प्रोजेक्ट्स 'द नेमसेक' और 'लाइफ ऑफ पाई' में काम कर चुकी हैं

क्या होगा ड्यून में तब्बू का किरदार

एक रिपोर्ट के मुताबिक, तब्बू 'ड्यून प्रोफेसी' में सिस्टर फ्रांसेस्का की भूमिका में नजर आएंगी। यह किरदार बेहद इंटेलिजेंट,तेज-तर्रार,खूबसूरत और साहसी सिस्टर का किरदार होगा।  सिस्टर फ्रांसेस्का एक समय सम्राट की प्रेमिका थी और उनसे बहुत प्यार करती थी। कभी एम्परर का प्यार रहीं फ्रेंचस्का की वापसी, कैपिटल में ताकत को बैलेंस बिगाड़ने वाला है। आपको बता दें हालही में आई फिल्म भोला में तब्बू ने दमदार रोल निभाए, लोगों को उनका दमदार किरदार पसंद आता हैं

जानें फिल्म की कहानी

'ड्यून' सीरीज की शुरुआत साल 2019 में हुई थी। पहले इसका नाम 'ड्यून: द सिस्टरहुड' था जोकि ब्रायन हरबर्ट और केविन जे एंडरसन की लिखी किताब 'सिस्टरहुड ऑफ ड्यून' पर आधारित है। 'ड्यून: प्रोफेसी' दो हरकोनेन बहनों की कहानी है, जो मानव जाति के भविष्य को खतरे में डालने वाली ताकतों से लड़ती हैं, और एक कम्यूनिटी की स्थापना करती हैं, जिसे बेने गेसेरिट के नाम से जाना जाएगा।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Priya Mishra

View all posts

Advertisement
×