Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Tahira की ज़िंदगी में फिर आई मुश्किल घड़ी, भावुक कर देने वाली पोस्ट वायरल

ताहिरा की मुश्किलें बढ़ीं, भावुक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल

06:38 AM Apr 08, 2025 IST | Tamanna Choudhary

ताहिरा की मुश्किलें बढ़ीं, भावुक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल

ताहिरा कश्यप खुराना, जो आयुष्मान खुराना की पत्नी और लेखिका हैं, एक बार फिर कैंसर से जूझ रही हैं। उनकी पोस्ट ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है और सभी को भावुक कर दिया है।

आयुष्मान खुराना को तो हर कोई जानता हैं. उन्होंने फ़िल्म इंडस्ट्री में अपनी मेहनत से मुकाम हासिल किया हैं और आज उनके फ़ैन्स इतने ज़्यादा हैं की उनपर आए दिन प्यार लुटाते हैं, लेकिन आयुष्मान खुराना से जुड़ी एक बात सामने आई हैं, जिसने सोशल मीडिया से लेकर फिल्म इंडस्ट्री तक को भावुक कर दिया है। बात हो रही है अभिनेता आयुष्मान खुराना की पत्नी, लेखिका और फिल्ममेकर ताहिरा कश्यप खुराना की, जो एक बार फिर कैंसर की जंग में उतर चुकी हैं।

ताहिरा ने इंस्टाग्राम पर दी जानकारी

7 अप्रैल को वर्ल्ड हेल्थ डे के मौके पर ताहिरा ने इंस्टाग्राम पर एक बेहद भावुक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने खुलासा किया कि उन्हें सात साल बाद दोबारा ब्रेस्ट कैंसर हुआ है। ताहिरा ने अपनी पोस्ट में लिखा – “सात साल बाद दोबारा कैंसर होना इसे ‘सेवन ईयर इच’ कहें या रेगुलर स्क्रीनिंग की ताकत। मैं इसे दूसरा मानती हूं और सबको रेगुलर मैमोग्राम कराने की सलाह देती हूं। यह मेरा राउंड 2 है… और मैं फिर से तैयार हूं।” ताहिरा की इस हिम्मती बात ने हजारों लोगों को भावुक कर दिया है, लेकिन साथ ही उन्होंने ये भी दिखा दिया है कि डरने की नहीं, डटकर लड़ने की जरूरत है।

आयुष्मान का प्यार भरा कमेंट वायरल

ताहिरा की इस पोस्ट पर आयुष्मान खुराना ने बेहद प्यारा और भावुक कमेंट किया, जिसमें उन्होंने लिखा — “मेरी हीरो” और साथ में एक रेड हार्ट इमोजी लगाया। उनके इस छोटे से कमेंट में पति का प्यार, गर्व और ताहिरा के प्रति सम्मान साफ झलकता है। सोशल मीडिया पर इस कमेंट को खूब शेयर किया जा रहा है और लोग आयुष्मान के सपोर्ट की तारीफ कर रहे हैं।

Advertisement

पहले भी कैंसर को दी थी मात

बात साल 2018 की है जब ताहिरा को पहली बार ब्रेस्ट कैंसर डिटेक्ट हुआ था। उस समय भी उन्होंने न केवल बहादुरी से इसका सामना किया, बल्कि अपनी जर्नी को लोगों के साथ साझा किया। उनकी ईमानदारी और साहस ने लाखों महिलाओं को प्रेरणा दी। अब जब एक बार फिर वही चुनौती सामने आई है, तो ताहिरा दोबारा बिना डरे मैदान में उतरने को तैयार हैं।

पोस्ट का कैप्शन बना प्रेरणा का स्रोत

ताहिरा का लिखा गया पोस्ट कैप्शन भी खूब वायरल हो रहा है। उन्होंने लिखा –“जब जिंदगी नींबू दे तो नींबू पानी बनाओ। लेकिन जब बार-बार नींबू फेंके, तो उन्हें अपने पसंदीदा काला खट्टा ड्रिंक में निचोड़ो और शांति से पी लो। क्योंकि एक तो ये बेहतर ड्रिंक है, और दूसरा, अब तुम फिर से पूरी ताकत से लड़ने को तैयार हो। और आज वर्ल्ड हेल्थ डे भी है, तो चलो जितना हो सके, खुद का ध्यान रखें। दिल से आभार।” यह लाइनें सुनकर किसी का भी मन भर आएगा, लेकिन इसके पीछे जो जज्बा है, वो सिखाता है कि मुश्किलों में भी मुस्कराना ज़रूरी है।

कौन हैं ताहिरा कश्यप?

ताहिरा सिर्फ आयुष्मान खुराना की पत्नी नहीं, बल्कि एक लेखिका, निर्देशक और मोटिवेशनल स्पीकर हैं। उन्होंने कई किताबें लिखी हैं और शॉर्ट फिल्मों का निर्देशन किया है। वो महिलाओं के स्वास्थ्य और आत्मबल जैसे विषयों पर खुलकर बात करती हैं। उनकी ईमानदारी और पॉजिटिव एटीट्यूड उन्हें बाकी से अलग बनाता है।

Advertisement
Next Article