Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

रणबीर आलिया की शादी में नाक में ऊँगली डालते नज़र आय तैमूर, माँ करीना ने कही ये बात

करीना ने रणबीर आलिया की शादी की एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर डाली जिसमे वह सैफ अली खान और दोनों बेटे तैमूर और जहांगीर के साथ नज़र आई। हालाँकि फोटो तो कुछ ख़ास कैप्चर नहीं हुई थी बल्कि थोड़ी सी कमियों के साथ भी करीना ने उसे सोशल मीडिया पर दाल दिए।

03:07 PM Apr 16, 2022 IST | Desk Team

करीना ने रणबीर आलिया की शादी की एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर डाली जिसमे वह सैफ अली खान और दोनों बेटे तैमूर और जहांगीर के साथ नज़र आई। हालाँकि फोटो तो कुछ ख़ास कैप्चर नहीं हुई थी बल्कि थोड़ी सी कमियों के साथ भी करीना ने उसे सोशल मीडिया पर दाल दिए।

बॉलीवुड की मच अवेटेड शादी आखिरकार हो गयी।  आलिया और रणबीर की शादी का इंतज़ार न सिर्फ मीडिया और उनके फैंस को था बल्कि लगता है बॉलीवुड सेलेब्स भी इस जोड़ी के शादी के बंधन में बांधने का इंतज़ार कर रहे थे। शादी हुई और शादी की साड़ी रस्में भी हुई।  अब एक एक करके शादी की तस्वीरें सामने आ रही है। 
Advertisement
शादी के फंक्शन के बीच एक स्ट्रगल जो आप और हम भी अपने घर की शादियों में करते है, यानी एक अच्छी सी तस्वीर क्लिक करने की जद्दोजहद और जब वो बच्चो के साथ हो तो फिर वह जंग बन जाती है।  अच्छे नए नवेले कपडे पहनकर सज धज कर जब शादी का मज़ा ले रहे हो और एक भी मोमेंट कैमरे में कैद न हो तो भईई मलाल सा रह जाता है। 
लेकिन ऐसा नहीं है की ये जद्दो जहद आप और हम ही करते है बल्कि बॉलीवुड सेलेब्स भी ऐसी परेशानियों से दूर नहीं है। आखिरकार वो भी तो इंसान है। खासकर बच्चो के मामले में तो में यह कह ही सकती हु की सब बच्चे एक जैसे ही होते है चाहे आम इंसान के हो या बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के। ऐसा ही कुछ हुआ करीना कपूर खान के साथ। 
दरअसल मामू रणबीर की शादी में सज धज के आये सैफ करीना के लाडले, तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान ने कुछ काम लाइमलाइट नहीं बटोरी बल्कि मां करीना की मुश्किलें भी बढ़ाई।  बात थी सिर्फ एक प्यारी सी फोटो लेने की जिसमें बेबी तैमूर और बेबी जेह के साथ करीना की स्ट्रगल देखते ही बनती है। 
करीना ने रणबीर आलिया की शादी की एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर डाली जिसमे वह सैफ अली खान और दोनों बेटे तैमूर और जहांगीर के साथ नज़र आई।  हालाँकि फोटो तो कुछ ख़ास कैप्चर नहीं हुई थी बल्कि थोड़ी सी कमियों के साथ भी करीना ने उसे सोशल मीडिया पर दाल दिए।  लेकिन फिर भी ये तस्वीर करीना के फैंस का दिल जीत रही है। 

तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा “सैफ प्लीज पिक्चर के लिए स्माइल करे। जेह कैमरा की तरफ देखो यार और टीम प्लीज नाक में से ऊँगली निकालो। और मैं “कोई तस्वीर खींचो यार ” और तभी क्लिक , मुझे ये बेस्ट मिली।  मेरी दुनिया ये लोग मेरे लिए अहम् है।  भाई की शादी। “

तस्वीर में तैमूर ने नाक में में ऊँगली डाली हुई है तो वही बेबी जेह माँ करीना की गोद में बैठा कही और देख रहा है।  करीना का भी ध्यान कही और है सिर्फ सैफ अली खान कैमरा में देख रहे है और तभी कोई तस्वीर खिंच लेता है। 
Advertisement
Next Article