Top Newsभारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
Bollywood KesariHoroscopeSarkari YojanaHealth & LifestyletravelViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

शिलांग में सिखों की सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाएं सरकार - भाई लोंगोवाल

शिरोमणि कमेटी द्वारा शिलांग गए प्रतिनिधिमंडल के आगु तख्त श्री दमदमा साहिब के सिंह साहिब जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने शिरोमणि कमेटी के प्रवक्ता स. दलजीत सिंह बेदी को जानकारी देते हुए बताया कि बेशक आज दोपहर तक वहां हालात सरकार के नियंत्रण में थे

06:08 PM Jun 05, 2018 IST | Desk Team

शिरोमणि कमेटी द्वारा शिलांग गए प्रतिनिधिमंडल के आगु तख्त श्री दमदमा साहिब के सिंह साहिब जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने शिरोमणि कमेटी के प्रवक्ता स. दलजीत सिंह बेदी को जानकारी देते हुए बताया कि बेशक आज दोपहर तक वहां हालात सरकार के नियंत्रण में थे

लुधियाना-अमृतसर  : मेघालय की राजधानी शिलांग में हुए हमलों की घटना के पश्चात शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी ने मेघालय में भेजे गए सिखों के प्रतिनिधिमंडल की जानकारी के मुताबिक आज बाद दोपहर एक बार फिर हालात बेकाबू हो गए, जिस कारण स्थानीय सरकार को कफूर्य की घोषणा करनी पड़ी। शिरोमणि कमेटी द्वारा शिलांग गए प्रतिनिधिमंडल के आगु तख्त श्री दमदमा साहिब के सिंह साहिब जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने शिरोमणि कमेटी के प्रवक्ता स. दलजीत सिंह बेदी को जानकारी देते हुए बताया कि बेशक आज दोपहर तक वहां हालात सरकार के नियंत्रण में थे परंतु अचानक दोपहर के उपरांत हालात बिगडऩे के कारण दुबारा कफर्यू घोषित करना पड़ा। स. बेदी के मुताबिक इस दौरान शिरोमणि कमेटी प्रधान गोबिंद सिंह लोंगोवाल ने मेघालय में बस रहे सिखों की सुरक्षा के लिए केंद्र सरकार को पहल के आधार पर दखल देने की अपील की।

वही मेघालय के मुख्यमंत्री कोनारड संगमा को भी जोर देकर सिखों की सुरक्षा यकीनी बनाने के लिए कहा। प्रवक्ता ने बताया कि शिरोमणि कमेटी प्रधान ने जहां बीते दिन एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधमंडल शिलांग भेजा था, वही भारत सरकार के गृहमंत्री, मेघालय के मुख्यमंत्री और राज्यपाल भारत के अलप संख्यक कमीशन के चेयरमैन और शिलांग के डिप्टी कमीश्रर केा भी ईमेल पत्र भी भेजे थे, जिनमें सिखों की हिफाजत के लिए लिखा गया था।

शिरोमणि कमेटी प्रधान ने मांग की थी कि हालात पर काबू पाना सरकार की जिम्मेदारी है और इसके लिए देरी नहीं होनी चाहिए। स. बेदी के मुताबिक वहां गए प्रतिनिधि मंडल ने आज शिलांग के सिखों से मिलकर उन्हें हर संभव सहायता देने का भरोसा दिया। शिलांग के जिला मजिस्टे्रट श्री पीएस दुखार से भी मिलकर इस संबंध में बातचीत की गई। जिला मजिस्ट्रेट से बातचीत करते समय शिरोमणि कमेटी के प्रतिनिधि सदस्य ज्ञानी हरप्रीत सिंह के अलावा स. हरपाल सिंह झल्ला, एडवोकेट भगवंत सिंह शियालका, स. कुलवंत सिंह मनन और स. विजय सिंह के साथ गुरूद्वारा सिंह सभा शिलांग के प्रधान रविंद्र सिंह उपप्रधान नरेंद्र सिंह दीदार और महासचिव अमृतपाल भी मौजूद थे।

उन्होंने बताया कि शिलांग में स्थित तीन गुरू घर गुरूद्वारा सिंह सभा नजदीक गर्वनर हाउस, गुरूद्वारा सिंह सभा बड़ा बाजार, पंजाबी लाइन और गुरूद्वारा सिंह सभा गोरालाइन में प्रतिनिधिमंडल ने जाकर स्थानीय सिखों और प्रबंधकों से बातचीत की और घटना के दौरान प्रभावित हुए इलाकों के बारे में भी जानकारी हासिल की। प्रतिनिधिमंडल ने शिलांग यूनिवर्सिटी के वायस चांसलर डॉ मनजीत कौर से बातचीत करते हुए सिख विद्यार्थियों के लिए सुरक्षा संबंधित विचार-विमर्श किया। शिलांग पहुंचा प्रतिनिधिमंडल आज एक बार फिर मुख्यमंत्री से मिलकर सिखों की हर प्रकार की सुरक्षा बनाए रखने के लिए बातचीत करेंगे।

– सुनीलराय कामरेड

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Advertisement
Advertisement
Next Article