W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

दिल की सेहत का रखें ध्यान, इन Cooking Oil को न करें इस्तेमाल

11:35 AM Sep 20, 2024 IST | Saumya Singh
दिल की सेहत का रखें ध्यान  इन cooking oil को न करें इस्तेमाल

Cooking Oil  : कुकिंग ऑयल का इस्तेमाल भारतीय रसोई का अहम हिस्सा है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ तेल आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकते हैं? मास्टर शेफ के अनुसार, ऐसे पांच तेल हैं जिन्हें आपको तुरंत अपनी रसोई से निकाल देना चाहिए।

Advertisement

इन कुकिंग ऑयल से बढ़ सकता है दिल की बीमारियों का खतरा

पाम ऑयल : यह तेल स्वाद बढ़ाने के लिए अक्सर इस्तेमाल होता है, खासकर फास्ट फूड में। लेकिन, इसमें उच्च मात्रा में सेचुरेटेड फैट होता है, जो कोलेस्ट्रॉल बढ़ा सकता है और दिल की बीमारियों का खतरा बढ़ाता है।

Advertisement

emphasis on self sufficiency in edible oils through palm oil | मिशन पाम ऑयल के जरिए खाद्य तेलों में आत्मनिर्भरता पर जोर - Farmer News: Government Schemes for Farmers, Successful Farmer Stories

Advertisement

कॉर्न ऑयल: ये तेल हाइली प्रोसेस्ड होते हैं और इनमें ओमेगा-6 फैटी एसिड की मात्रा अत्यधिक होती है। ओमेगा-6 जरूरी हैं, लेकिन इनकी अधिकता से शरीर में सूजन बढ़ सकती है।

Learn How to Cook With Corn Oil and the Health Benefits of Corn Oil - 2024 - MasterClass

सनफ्लावर ऑयल: इसे अक्सर हेल्दी समझा जाता है, लेकिन इसमें भी ओमेगा-6 की भरपूर मात्रा होती है, जिससे स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।

record import of sunflower oil in india farmers deprived of oilseed msp | भारत में सूरजमुखी तेल का रिकॉर्ड आयात, तिलहन किसान एमएसपी से वंचित - Farmer News: Government Schemes for Farmers,

सोयाबीन ऑयल: यह भी एक प्रोसेस्ड ऑयल है, जिसमें पॉलीअनसेचुरेटेड फैटी एसिड होते हैं। इसके उपयोग से आपको स्वास्थ्य लाभ के बजाय नुकसान हो सकता है।

Cooking Oil:use these 5 best cooking oil for heart health know its benefits-Cooking Oil: दिल के रोगों से बचना चाहते हैं तो इन 5 कुकिंग ऑयल का इस्तेमाल करें | Jansatta

राइस ब्रान ऑयल: हालांकि इसे हेल्दी बताकर बेचा जाता है, लेकिन यह भी ओमेगा-6 से भरपूर होता है और इसे रिफाइंड करने के लिए हेक्सेन जैसे रसायन का उपयोग किया जाता है, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकते हैं।

इस चावल की भूसी के तेल को सबसे अधिक अंक क्यों मिले? - उपभोक्ता आवाज़

बता देों कि, इन तेलों का उपयोग आपके खाने की न्यूट्रिशनल वैल्यू को कम कर सकता है और स्वास्थ्य समस्याएं पैदा कर सकता है। अपने दिल का ख्याल रखें और इन पांच तेलों से दूरी बनाएं। स्वस्थ विकल्प चुनें और अपनी रसोई को पोषण से भरपूर बनाएं।

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई गई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें. Punjabkesari.com इसकी पुष्टि नहीं करता है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं
Advertisement
Author Image

Saumya Singh

View all posts

Advertisement
Advertisement
×