Top NewsWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Trendy Blouse: Tripti Dimri के इन ट्रेंडिंग Blouse Designs से लें आइडिया और अपने Look को बनाए खास

बोल्ड और स्टाइलिश: तृप्ति के ट्रेंडी ब्लाउज डिज़ाइन्स

10:10 AM Apr 28, 2025 IST | Yashika Jandwani

बोल्ड और स्टाइलिश: तृप्ति के ट्रेंडी ब्लाउज डिज़ाइन्स

Advertisement

तृप्ति डिमरी बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं।

आज हम आपके लिए तृप्ति डिमरी के कुछ ट्रेंडी ब्लाउज लेकर आए है जिनसे आप आइडिया ले सकती हैं।

तृप्ति डिमरी ने इसमें नियॉन कोर्सेट ब्लाउज़ को पर्पल साड़ी के साथ वियर किया है, जिसमें एक्ट्रेस का लुक काफी बोल्ड लग रहा है।

तृप्ति डिमरी ने इसमें 3/4 स्लीव ब्लाउज़ पहना है, जो उनकी फिल्म कला का लुक है।

डिटेल बीडवर्क वाले इस बैकलेस ब्लाउज के साथ तृप्ति ने प्लेन ब्लैक साड़ी पहनी है।

Maxi Dresses: Anushka Sen से लेकर Kriti Sanon की स्टाइलिश ड्रेसेस में आप भी लग सकती हैं Glamorous

तृप्ति का ये कीहोल कटआउट वाला हाई-नेक ब्लाउज़ काफी अट्रैक्टिव लग रहा है, जिस पर कढ़ाई की गई है।

शिमरी लो-कट ब्लाउज़ ब्लैक ब्लाउज के साथ एक्ट्रेस ने इसमें साटिन की साड़ी पहनी है।

स्ट्रेट-एक्रॉस नेकलाइन वाला स्लीवलेस ब्लाउज़ में तृप्ति का लुक स्टाइलिश और क्लासी लग रहा है।

तृप्ति ने इसमें सिंपल ट्यूब ब्लाउज को शीर साड़ी के साथ पेयर किया है, जिसमें वे बेहद प्यारी लग रही हैं।

एक्ट्रेस ने इसमें डीपनेक पर्ल ब्लाउज को वाइट हैवी साड़ी के साथ वियर किया है।

Advertisement
Next Article