For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Sonakshi Sinha के ब्लैक अनारकली सूट से लें ट्रैडिशनल फैशन की इंस्पिरेशन!

ब्लैक अनारकली में Sonakshi Sinha का ग्लैमरस अंदाज

10:44 AM May 05, 2025 IST | Tamanna Choudhary

ब्लैक अनारकली में Sonakshi Sinha का ग्लैमरस अंदाज

sonakshi sinha के ब्लैक अनारकली सूट से लें ट्रैडिशनल फैशन की इंस्पिरेशन

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा सिर्फ अपनी एक्टिंग के लिए ही नहीं, बल्कि अपने फैशन सेंस के लिए भी जानी जाती हैं। खासकर जब बात ट्रेडिशनल आउटफिट्स की हो, तो सोनाक्षी का हर लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है।

हाल ही में एक्ट्रेस की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें वो एक खूबसूरत ब्लैक अनारकली सूट में नजर आ रही हैं। उनका यह लुक शादी, त्योहार या किसी पारिवारिक फंक्शन के लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन बन गया है।

सोनाक्षी का यह ब्लैक अनारकली सूट बेहद रॉयल और एलीगेंट लग रहा है। सूट में गोल्डन एम्ब्रॉयडरी की गई है, जो इसे रिच लुक दे रही है।

इसके साथ मैचिंग दुपट्टा और स्टेटमेंट ईयररिंग्स सोनाक्षी के लुक को कंप्लीट कर रहे हैं।

पार्टी में जाने का मन बना रही हैं? तो देखिए Tina Datta की ये ब्लैक हॉट ड्रेस

मेकअप की बात करें तो उन्होंने न्यूड टोन मेकअप चुना है, जिसमें उनका ग्लो और भी निखर कर सामने आ रहा है।

अगर आप किसी शादी, रिसेप्शन या त्योहार में शामिल होने जा रही हैं और समझ नहीं पा रही कि क्या पहनें, तो सोनाक्षी सिन्हा का यह ट्रेडिशनल लुक आपकी मुश्किल आसान कर सकता है।

ब्लैक अनारकली सूट क्लासी होने के साथ-साथ स्टाइलिश भी है। इसे आप हल्के गहनों के साथ पहनें और लो बन या खुले बालों में लुक को कंप्लीट करें।

अनारकली सूट का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह हर बॉडी टाइप पर अच्छा लगता है। चाहे आप स्लिम हों या कर्वी, यह स्टाइल आपको ग्रेसफुल और कॉन्फिडेंट लुक देगा।

सोनाक्षी का यह ब्लैक सूट खासतौर पर उन लोगों के लिए बेस्ट है, जो कुछ क्लासी और एलिगेंट पहनना चाहते हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Tamanna Choudhary

View all posts

Advertisement
×