Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

रमजान में Falaq Naaz के इन एथनिक लुक से लें इंस्पिरेशन, दिखेंगी जन्नत का नूर

12:23 PM Mar 07, 2025 IST | Anjali Dahiya

Advertisement

आप रमजान महीने में यदि खुद को परफेक्ट इंडियन लुक में देखना चाहती हैं तो उसके लिए आप फलक नाज की ग्रीन सिल्क साड़ी लुक को कॉपी कर सकती हैं

यह साड़ी आप ईद के मौके पर भी स्टाइल कर सकती हैं, ग्रीन साड़ी पर गोल्डन जरी वर्क किया गया है

ब्लाउज भी साड़ी की मैचिंग का रखा है, इसके संग गोल्डन ज्वेलरी मेसी बन जुड़ा आपको गॉर्जियस लुक देगा

साथ में बोल्ड मेकअप गोल्डन क्लच बैग से आप अपना लुक कंप्लीट कर सकती हैं, ऐसी साड़ी आपको ऑनलाइन 600 से 1500 रुपये में मिल जाएगी

यदि आपको सिंपल और एलिगेंट लुक चाहिए तो उसके लिए आप एक्ट्रेस की तरह प्रिंटेड शरारा सूट लुक ट्राई कर सकती हैं

इस सूट पर किया गया गोटा वर्क लुक को रॉयल बना रहा है, प्रिंटेड सूट के संग प्लेन दुपट्टा काफी जंच रहा है

इस सूट को आप रमजान में इफ्तार पार्टी से लेकर किसी के घर पर भी पहन सकती हैं, साथ में आप सिल्वर कलर की बिग झुमकी पेयर आप करें

मेकअप को न्यूड रखते हुए बालों को स्ट्रेट करके ओपन लुक दें, इस सूट के संग बेज कलर के हील्स बेस्ट लुक देंगी इस सूट को आप ऑनलाइन या ऑफलाइन 1000 से 1500 रुपये में खरीद सकती हैं

आजकल धोती स्टाइल सूट काफी फैशन में हैं, ऐसे में इन दिनों मार्केट में ऐसे सूट काफी बिक रहे हैं, यह आपको बेहद किफायती दाम में भी मिल जाएंगे

फलक नाज ने प्लेन पिंक कलर की सलवार और दुपट्टे के संग मल्टी कलर का दुपट्टा पहना है

कुर्ते की बाजू स्लीवलेस है, आप चाहे तो विद स्लीव्स कैरी कर सकती हैं, दुपट्टे में ऊपर की साइड शोल्डर पर बड़ा ब्रोच भी लगा है

इस सूट के संग आप ओपन कर्ल हेयर, चांद बाली झुमके और मेकअप न्यूड रख सकती हैं, इसके संग मोजड़ी जूती बेस्ट लुक देंगी

यह सूट ऑनलाइन और ऑफलाइन आसानी से मिल जाएंगे, जिनकी कीमत 700 से 1500 रुपये के बीच है

इन 5 तरह से स्टाइल करें साड़ी का पल्लू, ट्रेडिशनल के साथ मिलेगा स्टाइलिश लुक

Advertisement
Next Article