Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

B-Town की दीवा से लें पहली वैलेंटाइन डेट पर रेड आउटफिट इंस्पिरेशन, पाएंगे ग्लैमरस लुक

09:30 AM Jan 31, 2025 IST | Anjali Dahiya

Advertisement

इस वैलेंटाइन आप अपने पार्टनर को इंप्रेस करना चाहती हैं तो अनन्या पांडे की यह बॉडी हगिंग रेड ड्रेस शानदार चॉइस हो सकती है

अगर आपकी हाइट लंबी और स्लिम है, तो यह ड्रेस आपके बॉडी टाइप पर बिलकुल सूट करेगी

इस ड्रेस में हल्टर नेकलाइन और सेंटर कटआउट है, जिससे आपकी फिगर शानदार तरीके से हाइलाइट होगी, ऐसी ड्रेस बहुत कम दाम में मिल जाती है

ऐसी ड्रेस पहनकर अपना खूबसूरत अंदाज दिखा सकती हैं, इसे मिनिमल ज्वेलरी के साथ बोल्ड लिपस्टिक और बालों को वेवी रखकर इस लुक को चार चांद लगाए जा सकते हैं

आजकल के फैशन में मोनोक्रोम आउटफिट काफी ट्रेंड कर रहे हैं, तो इस ट्रेंड को अपनाते हुए आप कियारा आडवाणी की तरह एक शानदार मोनोक्रोम रेड आउटफिट चुन सकती हैं

यह आउटफिट पूरी तरह से एलिगेंस, ठाठ और हाई फैशन का बेहतरीन मिश्रण है, जो आपके वैलेंटाइन डे के दिन आपके पार्टनर को आपसे नजरें नहीं हटा पाने देगा

इस लुक को और खास बनाने के लिए आप बोल्ड मेकअप और बालों को हाई पोनी में कर सकती हैं, जिससे आपका लुक पूरी तरह से कम्पलीट और खूबसूरत नजर आएगा

वैलेंटाइन डे के दिन अगर आप सेक्सी और बोल्ड लुक चाहती हैं तो दिशा पटानी के इस हॉट ड्रेस लुक से आप भी ले सकती हैं इंस्पिरेशन

शिमर वाली ऐसी ड्रेस देखने में कमाल की लगती है, ऐसी ड्रेस के साथ बालों को सॉफ्ट कर्ल करके खुला रखें, गले में हल्का सा पेंडेंट डालें, जिससे आपका लुक और भी प्यारा लगेगा

इस ड्रेस में शिमरी सिल्क फैब्रिक है, जो टाइट वेस्टलाइन और फ्लेयर आउट मिनी ट्यूल स्कर्ट के साथ इसे और भी खूबसूरत बना रहा है

इस आउटफिट के साथ आप वैलेंटाइन डे को बेहद यादगार बना सकती हैं, इस लुक को निखारने के लिए ड्यूई मेकअप, हाइट हील्स और बालों को मेसी बना लेना शानदार रहेगा

Rasha Thadani Visits Dwarkadhish: राशी थडानी ने मां रवीना टंडन संग किए द्वारकाधीश के दर्शन

Advertisement
Next Article