Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

गर्मियों में Alia Bhatt के Summer Looks से लें स्टाइल इंस्पिरेशन

स्टाइलिश समर आउटफिट्स के लिए अपनाएं आलिया के लुक्स

06:17 AM Apr 16, 2025 IST | Tamanna Choudhary

स्टाइलिश समर आउटफिट्स के लिए अपनाएं आलिया के लुक्स

Advertisement

गर्मियों का मौसम आते ही हर कोई कुछ हल्का, स्टाइलिश और आरामदायक पहनना चाहता है।

ऐसे में अगर आप स्टाइल के साथ कंफर्ट भी चाहती हैं, तो बॉलीवुड की स्टाइल क्वीन आलिया भट्ट से बेहतर इंस्पिरेशन कोई और नहीं हो सकती।

आलिया के समर आउटफिट्स में न सिर्फ ताजगी नजर आती है, बल्कि उनका हर लुक ट्रेंडसेटर भी बन जाता है।

आइए जानते हैं आलिया भट्ट के कुछ बेस्ट समर लुक्स जो आप भी अपनी अलमारी में शामिल कर सकती हैं

अगर आप किसी किट्टी पार्टी में जा रही हैं, तो आलिया की तरह नूडल स्ट्रैप वाली मैक्सी ड्रेस को जरूर ट्राय करें। यह न सिर्फ बेहद स्टाइलिश लगती है, बल्कि गर्मी में आपको कूल और कॉन्फिडेंट लुक भी देती है।

आलिया भट्ट का लैवेंडर कलर की शॉर्ट ड्रेस वाला लुक हर लड़की के लिए परफेक्ट समर इंस्पिरेशन है। ये लुक खासतौर पर डे आउटिंग्स, ब्रंच या कूल डेट्स के लिए एकदम परफेक्ट रहेगा।

अगर आप उन लोगों में से हैं जिन्हें डेनिम जीन्स से खास लगाव है, तो आलिया का कैजुअल डेनिम लुक आपको ज़रूर पसंद आएगा। एक सिंपल टैंक टॉप, डेनिम जीन्स और मिनिमल एक्सेसरीज़ के साथ आप खुद को आलिया की तरह ट्रेंडी बना सकती हैं।

Bollywood Divas की तरह गर्मियों में फॉलो करें ट्रेंडी Summer Looks

गर्मियों में अगर आप स्टाइल के साथ कंफर्ट ढूंढ रही हैं, तो आलिया भट्ट की तरह लूज़ फिट शर्ट और ट्राउज़र का कॉम्बिनेशन अपनाइए।

अगर आप आलिया भट्ट की तरह कूल और क्लासिक दिखना चाहती हैं, तो अपनी वॉर्डरोब में एक लूज़ वाइट शर्ट जरूर शामिल करें। इसे आप डेनिम, स्कर्ट या शॉर्ट्स के साथ पेयर कर सकती हैं।

तो इस गर्मी में आलिया भट्ट के समर लुक्स से प्रेरणा लेकर अपने स्टाइल को एक नया और ट्रेंडी ट्विस्ट दीजिए!

Advertisement
Next Article