For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Karishma Kapoor के desi looks से लें style inspiration

Karishma Kapoor के देसी फैशन से बनाएं अपना स्टाइल स्टेटमेंट

11:12 AM Apr 23, 2025 IST | Tamanna Choudhary

Karishma Kapoor के देसी फैशन से बनाएं अपना स्टाइल स्टेटमेंट

karishma kapoor के desi looks से लें style inspiration

अगर आप ट्रेडिशनल आउटफिट्स पहनने की शौकीन हैं और हर फंक्शन में स्टाइलिश लेकिन ग्रेसफुल दिखना चाहती हैं, तो बॉलीवुड की एवरग्रीन ब्यूटी करिश्मा कपूर से बेहतर कोई इंस्पिरेशन नहीं हो सकता।

करिश्मा कपूर न सिर्फ अपने एक्टिंग स्किल्स के लिए जानी जाती हैं, बल्कि उनका फैशन सेंस भी बेहद एलिगेंट और रॉयल होता है, खासकर जब बात हो देसी लुक्स की।

करिश्मा कपूर ने समय-समय पर यह साबित किया है कि ट्रेडिशनल पहनावा भी ग्लैमरस और ट्रेंडी हो सकता है। चाहे वो भारी एंब्रॉइडरी वाली रॉयल लहंगा हो या क्लासिक कांजीवरम साड़ी – करिश्मा हर लुक में शाही अंदाज़ से नजर आती हैं।

वह हमेशा रिच फैब्रिक और क्लासिक कलर पैलेट को प्राथमिकता देती हैं – जैसे रॉयल ब्लू, डीप रेड, गोल्ड और एमेराल्ड ग्रीन।

करिश्मा की खासियत यह है कि वह साड़ियों को बेहद एलिगेंट तरीके से कैरी करती हैं। उनके स्टाइल में हमें अक्सर सिंपल लेकिन प्रभावशाली ब्लाउज़ डिज़ाइन्स, पारंपरिक गहने और मिनिमल मेकअप देखने को मिलता है, जो उनके पूरे लुक को और भी रिफाइंड बना देता है।

अगर आप किसी शादी या फेस्टिव फंक्शन में जा रही हैं और चाहती हैं कि आपका देसी लुक सबसे अलग और खास लगे, तो करिश्मा के ये आउटफिट्स आपके लिए परफेक्ट हैं।

वह अनारकली सूट्स में भी उतनी ही रॉयल लगती हैं जितनी एक हैवी लहंगे में। उनकी वॉर्डरोब से इंस्पिरेशन लेकर आप भी अपने लुक में क्लास और ट्रेडिशन का बेहतरीन मेल ला सकती हैं।

सिर्फ कपड़े ही नहीं, करिश्मा अपने हेयरस्टाइल और ज्वेलरी के चुनाव में भी बहुत सोच-समझकर फैसले लेती हैं। उनका हर लुक यह साबित करता है कि सादगी और शाहीपन एक साथ कैसे निखर सकते हैं।

अगर आप किसी फंक्शन में देसी अंदाज़ में नज़र आना चाहती है तो करिश्मा कपूर के ट्रेडिशनल लुक्स को ज़रूर देखें। ये लुक्स ना केवल आपको अलग दिखाएंगे, बल्कि आपके स्टाइल में रॉयल टच भी जोड़ेंगे।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Tamanna Choudhary

View all posts

Advertisement
×